Monday, December 23, 2024

CM YOGI अब यूपी के प्रत्येक जिले के एक थाने की महिला इंस्पेक्टर के हाथों में होगी कमान , सीएम योगी का फैसला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

CM YOGI Khabarwala 24 News Lucknow:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पहली बार सभी थानों, सर्किल, रेंज और जोन के अधिकारियों से एक साथ संवाद किया। सीएम योगी ने अफसरों को यह भी चेताया कि किसी ने गड़बड़ी की तो पद जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी थाना, सर्किल, रेंज, जोन सीधी निगरानी में हैं। इसके साथ ही सीएम ने पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि दागी छवि वालों को गलती से भी थाना या सर्किल का प्रभार न दिया जाए। वहीं लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण से पहले उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक थाना महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है। जिलों में स्थित महिला थाने के अलावा किसी एक थाने की कमान महिला इंस्पेक्टर के हाथों में होगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री योगी का यह फैसला अहम माना जा रहा है।

सख्त रूख में दिखे सीएम योगी

बताया गया कि दुपट्टा खींचने वाली घटना को सीएम ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि दुपट्टा खींचा गया तो अारती उतार रहे थे। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले को भी गंभीरता से लिया। इसके साथ ही कई कप्तानों से नाराजगी भी व्यक्त की गई। सीएम ने स्थपल कहा कि गड़बड़ी की तो पद भी जाएगा।

माफियाओं के खिलाफ करें कठोरता से कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि शारदीय नवरात्र से मिशन शक्ति का अलग चरण शुरू होगा। शक्ति दीदी के साथ गांव-गांव में महिलाएं सशक्त होंगी।सीएम ने निर्देश दिया कि 14 अक्टूबर तक गौतमबुद्ध नगर सहित 17 नगर निगमों में सेफ सिटी की कार्यवाही पूरी हो। आपराधिक घटनाओं की स्थिति और आईजीआरएस में प्रदर्शन के आधार पर मुख्यमंत्री ने थानों, सर्किल और पुलिस कप्तान के साथ पुलिस कमिश्नर के प्रदर्शन की समीक्षा भी की। सीएम योगी ने थानेदारों को स्पष्ट संदेश दिया कि माफिया कोई भी हो, पूरी कठोरता से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जनता का हित ही सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने पेट्रोलिंग बढ़ाने और किसी भी घटना को छोटा नहीं समझने की ताकीद की। निवेशकों व पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखने की हिदायत दी।

सीमावर्ती थानों में योग्य पुलिसकर्मी की हो तैनाती

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जीआरपी महत्वपूर्ण विंग है। सीमावर्ती थानों में योग्य पुलिस कार्मिक की ही तैनाती का निर्देश दिया। थानेदारों से मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला बीट सिपाही और ग्राम चौकीदारों से हर सप्ताह संवाद करें। बाइक स्टंटबाजों, शोहदों और जातिसूचक चिन्ह अंकित गाड़ियों पर कार्रवाई का एक बार फिर निर्देश दिया। सीएम योगी ने मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के शानदार आयोजन के लिए गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की सराहना भी की। यह भी कहा कि अन्य जिले के अधिकारी यहां से प्रेरणा लें।

कई जिलों के पुलिस कप्तानों से सीएम नाराज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कई जिलों के पुलिस कप्तानों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। माना जा रहा है कि जल्द ही इनके विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है। इस दौरान अच्छा व खराब प्रदर्शन करने में चिह्नित सर्किल की रिपोर्ट भी पेश की गई। सूत्रों के अनुसार बैठक में चंदौली, ललितपुर, कासगंज, बलरामपुर व महोबा जिले के पुलिस कप्तानों के प्रति योगी ने नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने एक पुलिस कमिश्नर पर भी नाराजगी जताई। बैठक में उन्होंने वैसे तो आने वाले त्योहारों पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर भी निर्देश दिए, लेकिन तैयारियों की विधिवत समीक्षा के लिए जल्द ही एक और बड़ी बैठक होने की संभावना है।

CM YOGI अब यूपी के प्रत्येक जिले के एक थाने की महिला इंस्पेक्टर के हाथों में होगी कमान , सीएम योगी का फैसला CM YOGI अब यूपी के प्रत्येक जिले के एक थाने की महिला इंस्पेक्टर के हाथों में होगी कमान , सीएम योगी का फैसला CM YOGI अब यूपी के प्रत्येक जिले के एक थाने की महिला इंस्पेक्टर के हाथों में होगी कमान , सीएम योगी का फैसला CM YOGI अब यूपी के प्रत्येक जिले के एक थाने की महिला इंस्पेक्टर के हाथों में होगी कमान , सीएम योगी का फैसला CM YOGI अब यूपी के प्रत्येक जिले के एक थाने की महिला इंस्पेक्टर के हाथों में होगी कमान , सीएम योगी का फैसला CM YOGI अब यूपी के प्रत्येक जिले के एक थाने की महिला इंस्पेक्टर के हाथों में होगी कमान , सीएम योगी का फैसला CM YOGI अब यूपी के प्रत्येक जिले के एक थाने की महिला इंस्पेक्टर के हाथों में होगी कमान , सीएम योगी का फैसला

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles