Khabarwala 24 News Hapur: cm yogi भाजपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की क्रांतिधरा मेरठ से लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में जनसभा को संबोधित किया था। भाजपा चुनावी माहौल को बरकरार रख रही है। इसी क्रम में आब 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड़ जनपद की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में आ रहे हैं। वह अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट से प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सिखैड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को लेकर सोमवार को दिन भर सभा स्थल पर तैयारी जोरों से चलती रही।
अमरोहा लोकसभा में लगता है गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा का क्षेत्र (cm yogi)
हापुड़ जनपद में तीन विधानसभा सीटें हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर है। हापुड़ विधान सभा सीट मेरठ लोकसभा क्षेत्र में, धौलाना विधान सभा सीट गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में आती है। अमरोहा लोकसभा सीट की बात की जाए तो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर को बसपा प्रत्याशी दानिश अली ने हरा दिया था। अब 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने फिर से कंवर सिंह तंवर पर विश्वास करते हुए फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंवर सिंह तंवर का प्रचार करने के लिए नौ अप्रैल को गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के सिखेड़ा पहुंच रहे हैं। वहीं भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी सभा की तैयारी में दिनभर जुटे रहे। बता दें कि सीएम योगी पहले भी गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कई बार आ चुके हैं।
सभा स्थल पर दिन भर चलती रही तैयारी (cm yogi)
सीएम योगी कंवर सिंह तंवर के फार्म हाउस पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सोमवार को जनसभा स्थल पर दिन भर तैयारी चलती रही। टैंट लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। वहीं फार्म हाउस के पास ही हैलीपेड बनाया गया है।