Friday, December 13, 2024

CM YOGI: सीएम योगी की फटकार के बाद जागे UPPCL के अफसर, माॅनिटरिंग के साथ साथ हर जोन को एक करोड़ दिए

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

CM YOGI Khabarwala24News Lucknow: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जब पता चला कि यूपी में अचानक बिजली कटौती से भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं, तो बीते शुक्रवार को उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा समेत बिजली विभाग के तमाम बड़े अफसरों को तलब किया था। लंबी बैठक में सीएम योगी ने बिजली कटौती के लिए अफसरों को फटकार लगाई थी। स्पष्ट निर्देश दिए कि बिजली खरीदने, खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने और फॉल्ट को तुरंत ठीक किया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर देखते ही यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अफसरों की नींद टूटी और नतीजे में अहम फैसला लिया गया है।

CM YOGI: सीएम योगी की फटकार के बाद जागे UPPCL के अफसर, माॅनिटरिंग के साथ साथ हर जोन को एक करोड़ दिए

योगी के कड़े तेवर देख अफसरों ने यह उठाए कदम

बताया गया कि यूपीपीसीएल के सभी जोन को बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए एक-एक करोड़ रुपए की राशि का आवंटन किया गया है। अब इस रकम के आवंटित होने से बिजली कटौती को रोकने, ट्रांसफॉर्मर बदलने और फॉल्ट ठीक करने में धन की कमी नहीं होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों बिजली निगम के अफसरों से साफ कहा था कि जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों पर 22 घंटे और गांवों में हर हाल में 18 घंटे बिजली सप्लाई होनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा था कि सरकार के पास धन की कमी नहीं है। इसके बाद ही यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल और दक्षिणांचल बिजली वितरण निगम को इस संबंध में पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि साल 2022-23 के बिजनेस प्लान के तहत विभिन्न कार्यों के लिए आपके निदेशक मंडल की ओर से बहुत पहले ही अनुमोदन दिया जा चुका है। इसी क्रम में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

लो वोल्टेज की समस्या पर भी दिए निर्देश

पत्र में लिखा है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजनेस प्लान के अंतर्गत विभिन्न आवश्यक कार्यों को करने के लिए आपके वितरण निगम के प्रत्येक जोनल मुख्य अभियंता को एक करोड़ रुपए तक व्यय करने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि इसका कार्योत्तर अनुमोदन निदेशक मंडल से बिना विलंब प्राप्त कर लिया जाए। यदि कहीं किसी कारण से 18 घंटे की विद्युत आपूर्ति न हो पाए तो उसकी पूर्ति दूसरी पारी में सुनिश्चित की जाए। अध्यक्ष ने लो वोल्टेज की समस्या पर कहा है कि सब स्टेशन से वोल्टेज ठीक करें। इसके अलावा सभी जगह फीडर मैनेजर की नियुक्ति भी की गई है। हर घंटे बिजली सप्लाई की निगरानी होगी।

CM YOGI: सीएम योगी की फटकार के बाद जागे UPPCL के अफसर, माॅनिटरिंग के साथ साथ हर जोन को एक करोड़ दिए CM YOGI: सीएम योगी की फटकार के बाद जागे UPPCL के अफसर, माॅनिटरिंग के साथ साथ हर जोन को एक करोड़ दिए CM YOGI: सीएम योगी की फटकार के बाद जागे UPPCL के अफसर, माॅनिटरिंग के साथ साथ हर जोन को एक करोड़ दिए

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles