Khabarwala 24 News New Delhi : CMF Watch Pro 2 नथिंग सब-ब्रांड CMF ने स्मार्टफोन CMF Phone 1 के साथ ही दो अन्य नए वियरेबल्स CMF Watch Pro 2 और CMF Buds Pro 2 को भी पेश किया है। कंपनी का यह लेटेस्ट वॉच पिछले साल लॉन्च हुए Watch Pro का उत्तराधिकारी है। इसे कंपनी Watch Pro की तुलना में कई अपग्रेड के साथ लाई है। CMF Watch Pro 2 स्मार्टवॉच इंटरचेंजेबल बेजेल्स और जेस्चर कंट्रोल के साथ आई है। इसमें 1.32 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बैटरी 11 दिनों तक चल सकती है। चलिए इसकी कीमत और खासियत से लेकर उपलब्धता के बारे में जान लेते हैं…
Ash Grey और Dark Grey कलर्स ऑप्शन
CMF Watch Pro 2 कीमत, कलर और उपलब्धता- इस स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो Ash Grey और Dark Grey कलर्स ऑप्शन के लिए 4,999 रुपये और Blue और Orange वीगन लेदर फिनिश के लिए 5,499 रुपये खर्च करने होंगे। इसके साथ 749 रुपये की कॉस्ट पर बेजेल्स और स्ट्रैप्स का सेट मिलेगा। उपलब्धता के बारे में बात करें तो इसे 12 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जाएगा।
466 x 466 पिक्सेल व ऑटो-ब्राइटनेस मोड
CMF के अनुसार फ्लिपकार्ट से CMF Phone 1 को Watch Pro 2 के साथ खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। CMF Watch Pro 2 स्पेक्स- CMF Watch Pro 2 में 1.32-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ एक सर्लक डायल मिलता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सेल और ऑटो-ब्राइटनेस मोड है। इसके साथ ही यह 60Hz रिफ्रेश रेट और 620 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
एल्युमीनियम बॉडी और घूमने वाला क्राउन (CMF Watch Pro 2)
डिवाइस जेस्चर कंट्रोल के साथ आता है, जो आपकी कलाई को हिलाने या घुमाने से कस्टमाइज़ किए गए फ़ंक्शन कर सकता है। CMF Watch Pro 2 में एल्युमीनियम एलॉय बॉडी और ऊपर दाईं ओर घूमने वाला क्राउन है। स्मार्टवॉच की खासियतों में से एक खासियत यह है कि, इंटरचेंजेबल बेज़ेल्स के साथ आती है, जो आपको अवसर के हिसाब से डिवाइस के लुक को कस्टमाइज़ करने की सुविधा देती है।
हार्ट-रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसर से लैस
फिटनेस के मामले में CMF Watch Pro 2 हार्ट-रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसर से लैस है। इसमें नैप डिटेक्शन के साथ स्लीप ट्रैकर, मासिक धर्म चक्र ट्रैकर और एक्टिविटी स्कोर भी है। इतना ही नहीं इसमें ब्रीदिंग ट्रेनिंग, सेडेंटरी रिमाइंडर और हाइड्रेशन अलर्ट हैं। यह डिवाइस कुछ व्यायामों के लिए ऑटो-डिटेक्शन के साथ 120 स्पोर्ट्स मोड के लिए सपोर्ट के साथ आता है। 3D एनिमेशन द्वारा ऑफर किए गए वार्मअप व्यायाम भी हैं।
धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68-रेटिंग (CMF Watch Pro 2)
स्मार्टवॉच विभिन्न स्वास्थ्य ऐप में डेटा एकीकृत कर सकती है। यह बिल्ट-इन GPS सिस्टम के साथ भी आता है। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसे IP68-रेटिंग मिले हैं।CMF Watch Pro 2 में 305mAh की बैटरी यूनिट शामिल की गई है, जिसे लेकर 11 दिनों तक चलने का दावा किया गया है। इसमें AI नॉइज़ कैंसलेशन के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग, फाइंड माई फोन, मौसम और बहुत कुछ जैसी फैसलिटी भी मिल रही है।