खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: कुपोषण से बच्चों को दूर रखने के लिए जिला अस्पताल में खोले गए पोषण पुनर्वास केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने औचक निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि कुपोषण से दूर रखने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापा मार कार्रवाई की जाती है। ताकि वहां पर मिलने वाली कमियों के बारे में जानकारी की जा सके। सोमवार को दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में बनाए गए पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर चार बच्चे भर्ती मिले। चारों बच्चों का मौके पर मौजूद स्टाफ परीक्षण और उनको पोषाहार वितरित कर रहा था। यहां पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई। जिला अस्पताल के सीएमएस को इसी प्रकार अवस्था बनाएं रखने के निर्देश दिए गए हैं।