Khabarwala 24 News New Delhi: CNG Price दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों को महंगाई का झटका लगा है। दिल्ली और इससे सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा के शहरों में आज से CNG महंगी हो गई है। ऐसे में अब गाड़ी CNG भरवाने के लिए ज्यादा पैसे भरने पड़ेंगे। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG के दाम बढ़ाए हैं और दामों में करीब एक रुपये की बढ़ोती हुई है। नए रेट तुरंत प्रभाव से लागू भी हो गए हैं।
सीएनजी के लिए जेब पर पड़ेगा बोझ (CNG Price)
नई रेट लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में अब CNG 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलेगी। पहले यह रेट 74.09 रुपये था। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी CNG महंगी हुई है। हरियाणा के रेवाड़ी, उत्तर प्रदेश के मेरठ, शामली में भी CNG के रेट बढ़े हैं, लेकिन गुरुग्राम, करनाल और कैथल में CNG को दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली में CNG के लिए ज्यादा पैसे देनें होंगे।
क्या हैं सीएनजी के नए रेट (CNG Price)
नई रेट लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में CNG अब 74.09 रुपये की बजाय 75.09 रुपये की मिलेगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और इससे सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में CNG अब 78.70 रुपये नहीं, बल्कि 79.70 प्रति प्रति किलो मिलेगी। रेवाड़ी में CNG अब 78.70 रुपये की बजाय 79.70 रुपये प्रति किलो मिलेगी। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर, मुजफ्फरनगर और शामली में CNG का रेट अब 79.08 रुपये नहीं, बल्कि 80.08 रुपये प्रति किलोग्राम है।
मार्च में सस्ती हुई थी सीएमजी (CNG Price)
बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में CNG सस्ती हुई थी। उस समय CNG गैस के दाम करीब ढाई रुपये (2.50 रुपये) घटाए गए थे। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में CNG के रेट घटे थे। इससे ऑटो-टैक्सी चलाने वालों और CNG किट लगाकर ड्राइविंग करने वालों को राहत मिली थी, लेकिन 2 महीने बाद ही CNG के रेट बढ़ाकर सरकार ने लोगों ने महंगाई का बोझ डाल दिया है।
बता दें कि दिल्ली-NCR से पहले CNGउत्तर प्रदेश के कई शहरों में महंगी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की जनता को बकरीद के त्योहार से एक दिन पहले महंगाई का झटका लगा था। अयोध्या, आगरा, लखनऊ, उन्नाव में CNG के रेट बढ़ाए गए थे। इन शहरों में अब CNG 94 रुपये प्रति किलो मिलती है। पहले यह रेट करीब 92 रुपये था।