Wednesday, July 3, 2024

Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Codeine Syrup कोडीनयुक्त सीरप के मामले में औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। औषधि निरीक्षक ने अवैध रूप से गलत बिलिंग एवं बंद फर्मों के नाम से बिलिंग एवं क्षमता से अधिक सीरप रखने व बिना दस्तावेज साक्ष्य के ट्रांसपोर्ट पर रखना और गलत प्रकार से क्रय विक्रय करने के मामले में प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या था पूरा मामला (Codeine Syrup)

आपको बता दें कि गत सितंबर माह में औषधि विभाग की टीम को जानकारी मिली कि कोडिनयुक्त खांसी के सिरप फेंसिडिल का अत्याधिक मात्रा का स्टाॅक किया गया है। इस सूचना पर औषधि विभाग के मेरठ मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर अरविंद कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक मेरठ मंडल गौरव लोधी, औषधि निरीक्षक बुलंदशहर अनिल आनंद, औषधि निरीक्षक हापुड़ उर्मिला अग्रवाल मेरठ रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर पहुंची थी। जहां खांसी का सिरप रखा हुआ मिला।मौके से टीम ने जांच के लिए तीन नमूने लिए गए। जांच में पता चला कि यह सिरफ भगवतीगंज स्थित एक दवा विक्रेता व गढ़मुक्तेश्वर के एक दवा विक्रेता का माल है। इस पर टीम के सदस्य भगवती गंज में पहुंचे और वहां दवा के संबंध में खरीद और बिक्री के अभिलेखों की जांच की। वहां से भी टीम ने एक नमूना लिया था ।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा (Codeine Syrup)

औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने कोतवाली में पवन कुमार / मैसर्स अरिहंत डिस्ट्रीब्यूटर, भगवती गंज, स्वर्ग आश्रम रोड, हापुड़, इमरान / मैसर्स एएके एण्ड सन्स मेडिकल स्टोर, स्याना रोड, गढ़मुक्तेश्वर, नीरज कुमार / मैसर्स एनएस ट्रांस्पोर्ट कम एण्ड कमीशन एजेंट, मेरठ रोड, हापुड़, मैसर्स एब्बोट हेल्थकेयर प्रालि, मोहन नगर, गाजियाबाद, मैसर्स एसएच एन्टरप्राइजेज, आगरा, मैसर्स एसके एन्टरप्राइजेज, कानपुर, मैसर्स नीलकंठ एन्टरप्राइजेज, वाराणसी, मैसर्स शम्भू एन्टरप्राइजेज, वाराणसी, मैसर्स भैरव ट्रेडर्स, वाराणसी, मैसर्स बीएस डिस्ट्रीब्यूटर्स, वाराणसी, मैसर्स महादेव डिस्ट्रीब्यूटर्स, वाराणसी, मैसर्स गणेशु फार्मा, वाराणसी, मैसर्स स्टे वेल फार्मा, वाराणसी, मैसर्स शिखर फार्मा एजेंसीज, वाराणसी, मैसर्स विश्वनाथ डिस्ट्रब्यूटर्स, वाराणसी, मैसर्स शिवम फार्मा, वाराणसी, मैसर्स जय अम्बे मेडीकोज, ग्राम दुहाई, जनपद-गाजियाबाद, मैसर्स अमर ट्रेडर्स, जनपद-गाजियाबाद, मैसर्स अंकित फार्मा, जनपद-गाजियाबाद, मैसर्स मधुर मेडिकल एजेंसीज, मोदीनगर, जनपद-गाजियाबाद, मैसर्स आरुषि मेडिकल एजेंसी, जनपद-कासगंज, मैसर्स डोली मेडिकल एजेंसी, जनपद-कासगंज, मैसर्स मानस फार्मासिटीकल्स, जनपद-कासगंज, मैसर्स शिव फार्मा, जनपद-कासगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

बांग्लादेश में फेंसिडिल की है भारी मांग (Codeine Syrup)

जानकारी के अनुसार सीमा पार अपराधी जो पहले मवेशी तस्करी के जरिए आसानी से पैसा कमाते थे, इस धंधे पर शिकंजा कसे जाने के बाद अब वह बड़े पैमाने पर नशे के सामान की तस्करी करने लगे है। यह मांग इसलिए हैं कि इस खासी के सिरप फेंसिडिल को पीने से नशा हो जाता है क्योंकि इसमें कोडिन की मात्रा अधिक है। नशा करने वाले इसका इस्तेमाल करते हैं। भारत में यह दवा चिकित्सक के पर्चा पर ही बिल के साथ बिक्री की जाती है। जिसका रिकार्ड रखना भी आवश्यक होता है।

कई राज्यों और जनपदों में खेला जाता है फेंसिडिल का खेल (Codeine Syrup)

बताया जाता है कि इस धंधे से जुड़े कुछ लोग इस फेंसिडिल दवा को सांठगांठ कर अलग जिलो और राज्यों में बिक्री कर देते हैं। पिछले दिनों बुलंदशहर, अागरा आदि जनपदों में इस मामले का पर्दाफाश भी हुआ था। बताया जाता है कि इस दवा में हेराफेरी कर लोग भारी मुनाफा कमाते हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की (Codeine Syrup)

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि इस मामले में औषधि निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

add
add

Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज Codeine Syrup कोडीन युक्त सिरप के मामले में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के विभिन्न शहरों के 24 दवा विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!