Khabarwala 24 News New Delhi : Cold Cough Kadha Recipe इस मौसम में सर्दी जुकाम होना आम बात है। बार-बार छींक आना, गले में खराश, खांसी और फेफड़ों में बलगम जम जाती है जिससे लंग्स जकड़ जाते हैं और सांस लेने में भी तकलीफ होती है।
सर्दी के मौसम में आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। जिसके कारण शरीर बहुत आसानी से संक्रमित बीमारियों की चपेट में आ जाता है। ऐसे में हम आपको यहां पर एक ऐसे पानी से गरारा करने के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपके गले और फेफड़े में जमी कफ से राहत मिल सकती है।
सर्दी खांसी का घरेलू इलाज (Cold Cough Kadha Recipe)
पिपली का पानी (Cold Cough Kadha Recipe)
इस पानी को बनाने के लिए आपको अदरक, काली मिर्च, सेंधा नमक और पिपली चाहिए। इन सारी चीजों को पानी में अच्छे से उबाल लेना है फिर इससे आपको कुल्ला करना है। इससे आपके गले में जमी कफ और खराश दोनों से आराम मिल सकता है। आपको हफ्ते भर इस पानी से गरारा करना है।
अदरक की चाय (Cold Cough Kadha Recipe)
अदरक वाली चाय आपकी सर्दी और खांसी दोनों की समस्या को हल कर सकती है। दरअसल, इसमें प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो गले की खराश और खांसी ठीक करने में मदद करते हैं। साथ ही यह काढ़ा गले की सूजन कम करने और बलगम बाहर निकालने में भी मददगार है। इन दोनों नुस्खों से आपकी बंद नाक भी खुल सकती है तो अब से आपको जब भी सर्दी खांसी की शिकायत हो आप इन्हें आजमा सकते हैं।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।Khabarwala 24 News की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।