Khabarwala24NewsHapur: Cold Storage में आलू रखने के लिए आलू उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिली है, डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में Cold Storage संचालक प्रति क्विंटल 15 रुपये शुल्क घटाने पर सहमत हो गए, किसानों को सीधे 27 करोड़ का लाभ हुआ है। अब शुगर फ्री आलू 285 रुपये और सामान्य आलू का भंडारण शुल्क 260 रुपये/क्विंटल लिया जाएगा।
भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने उठाया था मामला
जिले में इस साल बंपर आलू की पैदावार है, लेकिन दाम लगातार गिर रहे हैं। Cold Storage शीतगृह संचालकों ने बैठक कर, भंडारण शुल्क में दस रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। सामान्य आलू 275 रुपये और शुगर फ्री आलू के भंडारण का किराया 300 रुपये तय किया था। भाकियू (अराजनैतिक)के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने इस मामले में डीएम को ज्ञापन सौंपा था।
डीएम के हस्तक्षेप के बाद मिली किसानों को राहत
किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेकर, डीएम प्रेरणा शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय सभागार में उद्यान विभाग के अधिकारी, Cold Storage शीतगृह संचालकों, प्रगतिशील किसान और भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसमें किसानों ने भंडारण शुल्क घटाए जाने की बात रखी। डीएम के हस्तक्षेप के बाद शीतगृह संचालकों ने प्रति क्विंटल किराए में 15 रुपये घटाने की सहमति दी। ऐसे में किसानों को अब शुगर फ्री आलू का भंडारण शुल्क 285 रुपये और सामान्य आलू का भंडारण शुल्क 260 रुपये प्रति क्विंटल ही देना होगा।
करीब 27 करोड़ का होगा लाभ
बता दें कि Cold Storage शीतगृहों में करीब 1.80 लाख मीट्रिक टन आलू का भंडारण हो चुका है। इस हिसाब से देंखे तो किसानों को किराए में 15 रुपये कम किए जाने के बाद करीब 27 करोड़ रुपये का सीधा लाभ हुआ है। बैठक में प्रगतिशील किसान ज्ञानेंद्र त्यागी, भाकियू के जिला प्रभारी राधेलाल त्यागी, नगर अध्यक्ष राजवीर भाटी, सेंकी त्यागी, रवि भाटी, सुधीर त्यागी, प्रदीप त्यागी, सर्वेश त्यागी, नीटू त्यागी मौजूद रहे।
-किराए की घटी दरें होंगी लागू
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शीतगृहों का किराया प्रति क्विंटल 15 रुपये घटाने पर शीतगृह संचालकों ने सहमति दी है। यह दरें लागू कर दी गई हैं, किसानों से भंडारण शुल्क अब नई दरों के हिसाब से ही लिया जाएगा।–डॉ.हरित कुमार, जिला उद्यान अधिकारी।