Khabarwala 24 News Hapur: Cold Wave शीतलहर और ठंड के प्रकोप से इस समय आम आदमी के साथ साथ पशु पक्षी भी परेशान है। भीषण ठंड में सरकारी अस्पताल में भर्ती रोगी परेशान न हो इसके लिए संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल ने पांच रूम एयर हीटर जिला अस्पताल में भेंट किए। इससे अस्पताल में भर्ती रोगियों को भीषण ठंड से बचने में राहत मिलेगी।
सर्दी में नहीं होने दिया जाएगा परेशान (Cold Wave )
संयुक्त हापुड़ उद्योग मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी के निर्देशन में अत्यधिक सर्दी को देखते हुए पांच रूम एयर हिटर जिला अस्पातल के चाइल्ड वार्ड व महिला प्रसूति वार्ड के लिए जिला चिकित्सालय में अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप मित्तल, डॉ दीपक वर्मा एवम अन्य नर्सिंग स्टाफ को दिए गए। ललित छावनी वालों ने कहा कि भीषण सर्दी में सभी परेशान हैं एेसे में रोगी परेशान न हो इसलिए हीटर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि सर्दी में कोई परेशान न हो इसलिए अन्य सामाजिक कार्य भी किए जाएंगे।
यह रहे मौजूद (Cold Wave )
इस अवसर पर संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वाले ,युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव गर्ग दतियाना वाले, सोनू बंसल साबुन वाले, हरेंद्र कौशिक इंदर, अतुल अग्रवाल दादरी वाले, विशाल गुप्ता मौजूद थे।