Saturday, December 28, 2024

Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

khabarwala 24 News Hapur: Collectorate News अपर जिलाधिकारी वि./रा. संदीप कुमार ने जनपद में कर करेत्तर, राजस्व कार्यों के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर पांच अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को वसूली के संबंध में नियमित रूप से बैठक करने के निर्देश दिए।

इन अफसरों को जारी किया कारण बताओ नोटिस (Collectorate News)

अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने लक्ष्य की सापेक्ष कम वसूली पर आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड हापुड़, तथा वन अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों/लम्बित सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ुपाए जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। किसी भी दशा में प्राप्त सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में नही आना चाहिए। सभी अधिकारी समय-समय पर पोर्टल पर सन्दर्भों को चेक करते रहे जिससे कि कोई भी प्रकरण लम्बित/डिफाल्टर की श्रेणी में न आए। एडीएम ने कहा की राजस्व वसूली तथा अन्य संदर्भ को सीएम पोर्टल से जोड़ दिया गया है जिससे जनपद की रैंकिंग निर्धारित होती है अतः राजस्व वसूली में तेजी लाएं।

अवैध खनन के कारण चलाएं संयुक्त अभियान (Collectorate News)

अपर जिलाधिकारी ने मुख्य देय, विविध देयों की वसूली, कर करेत्तर तथा राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। अभियान चलाकर प्रर्वतन के माध्यम से मानक के अनुरूप वसूली करने के निर्देश दिए। अवैध खनन के तहत की जा रही कार्यवाही के संबंध में खनन अधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम तथा सीओ मिलकर के संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होने तहसील के दस बड़े बकायदारों सेे राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद (Collectorate News)

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हापुड़ सुनीता सिंह, उप जिलाधिकारी गढ़ अंकित कुमार, तहसीलदार गढ़ सीमा सिंह, तहसीलदार हापुड़ जय प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी, खनन अधिकारी नीतू शर्मा, वन अधिकारी, तथा अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहेे।

Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस

add
add

Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस Collectorate News कम वसूली पर पांच अफसरों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles