Khabarwala 24 News New Delhi : Coming Soon New SUVs बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर आप निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किया सेल्टोस जैसी एसयूवी ने ताबड़तोड़ बिक्री दर्ज की। बीते महीने यानी मार्च, 2024 में भी हुंडई क्रेटा देश की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई थी। इस सेगमेंट में लगातार बढ़ती बिक्री को देख स्कोडा और किया जैसी कंपनियां आने वाले सालों में दो नई कॉम्पैक्ट लॉन्च करने जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं दोनों अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में।
Skoda Compact SUV | Coming Soon New SUVs
भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर स्कोडा अगले साल यानी 2025 के मार्च महीने में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। इसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग एसयूवी 1.0-लीटर TSI इंजन से लैस हो सकती है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। हालांकि, इसके लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
Kia Calvis | Coming Soon New SUVs
भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर किया इंडिया साल 2025 की शुरुआत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी क्लेविस को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग किया क्लेविस की कीमत सोनेट और सेल्टोस के बीच में होगी। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग किया की कॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक और पेट्रोल पावरट्रेन, दोनों का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है।