Khabarwala 24 News New Delhi : Coming Soon WhatsApp Feature व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर आने वाला है जो मैसेज पर रिप्लाई करने को ज्यादा मजेदार बना देने वाला है। जीहां अब एक नए फीचर को भी व्हाट्सएप में लाने पर काम चल रहा है। व्हाट्सएप ऐसा इसलिए भी करता है कि यूजर्स के लिए चैटिंग को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया जाए, यूजर के अनुभव को बढ़ाना भी इसका कारण होता है। आइए जानते है कि यह नया फीचर डबल टैप आखिर क्या होने वाला है और कैसे काम करेगा।
WAbetaInfo की रिपोर्ट (Coming Soon WhatsApp Feature)
WAbetaInfo की रिपोर्ट कहती है कि जाने माने इंसटेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में एक नए फीचर को जोड़ा जाने वाला है, जो केवल एमोजी के माध्यम से रीऐक्ट करने की आजादी देने वाला है। इसका मतलब है कि आप बड़ी तेजी से केवल एक डबल टैप के माध्यम से अपने एमोशन सामने वाले को एमोजी के माध्यम से दिखा सकते हैं।
रिएक्शन फीचर पर काम (Coming Soon WhatsApp Feature)
अगर हम इस रिपोर्ट पर गौर करें तो इसके माध्यम से जानकारी मिलती है कि व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉयड वर्जन 2.24.16.7 अपडेट में इस फीचर को बीटा ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस अपडेट से पता चलता है कि व्हाट्सएप एक डबल टैप रिएक्शन फीचर पर काम कर रहा है।
रिएक्शन प्रोसेस में तेजी (Coming Soon WhatsApp Feature)
इस फीचर का उद्देश्य रिएक्शन प्रोसेस में तेजी लाना है। ऐसा भी कह सकते है कि इस फीचर की मदद से बड़ी तेजी से ग्राहक अपने एमोशन सामने वाले के साथ साझा कर सकते हैं। यह फीचर इस समय बीटा वर्जन में है, इसका मतलब है कि आने वाले कुछ समय में इस फीचर को सभी के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
रिपोर्ट में इमेज में क्या (Coming Soon WhatsApp Feature)
इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी लगाया गया है जो कहता है कि डबल टैप रिएक्शन फीचर ग्राहकों के समय को बचाने के लिए डिजाइन किया गया है, इस फीचर की मदद से आप बड़ी तेजी से डबल टैप करके रिप्लाई कर सकते हैं और अपनी कम्यूनिकेशन को ज्यादा अच्छी और मजेदार बना सकते हैं।
डबल टैप फीचर वर्क (Coming Soon WhatsApp Feature)
डबल टैप फीचर की मदद से आप किसी भी मैसेज पर बड़ी तेजी से डिफ़ॉल्ट हार्ट एमोजी को शेयर कर सकते हैं। इसे रिएक्शन का समय बचने वाला है। आपको ज्यादा कुछ न करके केवल एक डबल टैप के माध्यम से रिप्लाई करने का मौका मिलने वाला है। हालांकि, हार्ट एमोजी ही नहीं आप अन्य एमोजी के साथ रिप्लाई कर सकते हैं,
बड़ी तेजी से रिप्लाई (Coming Soon WhatsApp Feature)
हालांकि इसके लिए आपको डिफ़ॉल्ट हार्ट एमोजी से हटकर आपको रिएक्शन ट्रे को ओपन करके किसी अन्य एमोजी को सेंड करने के लिए उसे ओपन करना होगा, जैसा आप इस समय करते हैं। हालांकि अगर आप बड़ी तेजी से रिप्लाई करना चाहते हैं तो आप डिफ़ॉल्ट हार्ट एमोजी को बिना रिएक्शन ट्रे को ओपन किए भेज सकते हैं।
पता नहीं जानकारी (Coming Soon WhatsApp Feature)
इस रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि इस फीचर को Disable करने को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अगर भविष्य में ऐसा कोई अपडेट आता है तो हम आपको इसके बारे में जरूर बताने वाले हैं, अभी के लिए इस फीचर को Disable किया जा सकता है, इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।