Khabarwala 24 News Hapur: Composite School सिम्भावली ब्लाक में पीएम श्री योजना में चयनित विद्यालय पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय हिम्मतपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम का किया शुभारंभ (Composite School)
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भूमि विकास बैंक के चैयरमैन सुभाष प्रधान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। चैयरमैन सुभाष प्रधान ने विद्यालय सौन्दर्यकरण की सराहना की एवं विद्यालय विकास हेतु ग्राम समाज की अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
मेडल और स्मृति चिंह देकर किया सम्मानित (Composite School)
विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने विद्यालय के छात्र -छात्राओ का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा विद्यालय के निपुण एवं खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओ को मेडल स्वं स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया।
छात्रों का किया उत्साहवर्धन (Composite School)
ग्राम प्रधान मुजम्मिल हसन व विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
यह रहे मौजूद (Composite School)
कार्यक्रम में जिला समन्वयक एमडीएम प्रदीप कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण संजय यादव, एसआरजी सोहनवीर सिंह, एआरपी प्रवीण शर्मा, एआरपी नदीम अहमद, विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्य, प्रधानाध्यापक शमशुल हसन, विद्यालय अभिभावक, समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।
