Congress News Khabarwala 24 News Hapur: कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर लुहारी गांव में मृतक इरशाद के घर जा कर उसके परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और घटना के बारे में जानकारी ली । जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी ने किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा आज कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल लुहारी गांव आया है जो घटना घटित हुई है उसके दोषियों पर कार्यवाही हो । प्रशासन निष्पक्ष हो कर कार्यवाही करें। सब लोग शांति बना कर रखे सांप्रदायिक ताकतें माहौल खराब करना चाहती है।
जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देशानुसार वह लोग पीड़ित परिवार मिले है। घटना दुखद है, मृतक इरशाद के भाई से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने फोन पर वार्ता की हैं व आश्वस्त किया है कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते है ।
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिनिधि सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर बात की है और जो भी दोषी है उनपर कार्यवाही की मांग की है। घटनाक्रम की वस्तुस्थिति से हाईकमान को अवगत कराया जाएगा।
डॉक्टर शोएब ने कहा सब को भाई चारे के साथ रहना है । घटना दुखद है कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। अभिषेक गोयल ने कहा कांग्रेस पार्टी के सदस्य ने संवेदना व्यक्त की है । न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुकेश कौशिक,मानवी सिंह, नरेश भाटी, सहजादा चौधरी, हुमायु बेग, नसीम खान, अरुण वर्मा आदि मौजूद थे।