Congress News Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानी व देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर शिक्षकों को सम्मानित किया ।
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के वाइस चैयरमैन व प्रवक्ता डॉ. खालिद मोहम्मद खान ने कहा मौलाना अबुल कलाम आजाद ने पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी खडग़पुर, इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस, साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी और सीएसआईआर की भी स्थापना की। देश के प्रगति में आजाद का योगदान है, लेकिन आज भाजपा सरकार शिक्षा का निजीकरण कर देश के करोड़ों गरीब छात्रो को शिक्षा से वंछित व बेरोजगार बना रही है।
शिक्षक देश के निर्माण की रीढ़ है (Congress News)
जिला चेयरमैन हसन आतिफ ने कहा कि शिक्षक देश के निर्माण की रीढ़ है। मौलाना अबुल कलाम आज के भारत की बुनियाद है।
यह रहे मौजूद (Congress News)
इस अवसर पर हाफिज मतलूब, अमान उर रहमान, हाफिज बिलाल, सज्जाद अहमद, कारी नासिर, हाफिज फारुख, हाफिज गुलरेज आदि शिक्षकों को पुष्प व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।