Khabarwala 24 News Hapur: Congress Partyऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और सदस्यों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें बढ़ते अपराध, किसानों और युवाओं की समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग की गई। इसके साथ ही गन्ने का बकाया भुगतान और गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग की गई।
क्या की गई मांग (Congress Party)
ज्ञापन में गन्ना समर्थन मूल्य 450 रुपये कुंतल घोषित किए जाने, शुगर मिलों पर किसानों का बकाया करोड़ों रुपये जल्द दिलाने, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ किसानों को पूर्ण रूप से नहीं मिला, अधिकतर किसान वंचित रह गए। जिन्हें दिलाया जाए। यूपी के विभिन्न हिस्सों में मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, अमरोहा, में महिलाओं पर हत्या लूट बलात्कार की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, सरकार और प्रशासन कुम्भकरणी नींद सो रहा। यूपी में नौजवान बेरोजगार हैं,सरकार को शिक्षा चिकित्सा और सुरक्षा के लिए 5 लाख रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करनी चाहिए।
यह रहे मौजूद (Congress Party)
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा, आशीष शर्मा, लोकेश शर्मा, नरेश चंद शर्मा, सुनील शर्मा, अजय शर्मा, अब्दुल्ला सैफी, नरेंद्र शर्मा, महताब आलम, धर्मेंद्र शर्मा, आबिद सैफी, कुलदीप शर्मा, जगमोहन शर्मा आदि मौजूद थे।