khabarwala24 News Hapur : Congress News कांग्रेस की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की रेलवे रोड स्थित सिटी हार्ट रेस्त्रां में निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई। इस दौरान कुछ कांग्रेसजनों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह को पार्टी में वापस बुलाने की मांग की। जिसका मीटिंग में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने समर्थन किया।
पूर्व पीसीसी और वरिष्ठ कांग्रेस नवरत्न त्यागी ने पूर्व विधायक गजराज सिंह को पार्टी में वापस बुलाने के लिए मांग रखी। जिसका मीटिंग में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने पूर्ण रूप से समर्थन किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और जनपद के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने सभी कांग्रेसजनों को अश्वासन दिया की जल्द से जल्द पार्टी हाईकमान को कार्यकर्ताओं को मांग और भावनाओं से अवगत करा दें। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करेगा। अब जल्द ही गजराज सिंह की पार्टी में वापसी को लेकर हाईकमान फैसला कर लेगी।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी, प्रदेश सचिव डॉ शोएब, वरिष्ठ कांग्रेसी रामप्रसाद जाटव, पीसीसी मौ. खालिद खान ब्लॉक अध्यक्ष जकरिया मनसबी, सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन नरेश भाटी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आतिफ हसन, एजाज अहमद, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संयुक्त सचिव राहुल शर्मा, पूर्व पीसीसी खेम सिंह सहारा, सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष निसार खान, सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव विक्की शर्मा, भरत लाल शर्मा, सुबोध शास्त्री, अमित सैनी, सिद्धार्थ स्वामी, धर्मेंद्र कश्यप, मोइनुद्दीन इदरीसी, सुदेश कुमार, पोहित सिंह, अब्दुल कलाम, रिजवान कुरैशी, नरेश कर्दम, जावेद राणा, मुरसलीन, जलज तेवतिया, अमरजीत सिंह आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।