Khabarwala 24 News Hapur: Congressmen कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं नगर पालिका परिषद स्थित गांधी पार्क में एकत्रित हुए और उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित करते हुए ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन (Congressmen)
कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी पुरुषोत्तम नागर ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है और अपराधी बेखौफ होकर प्रदेश में खुलेआम घूम रहे हैं। वर्ष 2023 एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश महिलाओं पर हो रहे अपराध व उत्पीड़न के मामले में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश में हालात किस तरह बदतर हो गए हैं इसका ताजा उदाहरण भी उत्तर प्रदेश के उन दो जनपदों में देखने को मिला हैं जहां से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व संसदीय क्षेत्र से आता है।
सुल्तानपुर मुठभेड़ का मामला उठाया (Congressmen)
उन्होंने कहा कि 2 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में आईआईटी बीएचयू की छात्रा का तीन लड़कों द्वारा जबरन गन पॉइंट पर नग्न अवस्था में वीडियो बनाया गया और फिर उसके बाद उस युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। युवती के साथ दरिंदगी करने वाले वे अपराधी सीसीटीवी के माध्यम से पकड़े जाने पर भाजपा के पदाधिकारी निकलते हैं। दूसरा उदाहरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र रहे गोरखपुर का हैं जहां विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस के साथ हुई कथित मुठभेड़ में मार दिया गया।
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार (Congressmen)
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करें। सुल्तानपुर में पुलिस की विनोद उपाध्याय के साथ हुई कथित मुठभेड़ में हुई मौत की जांच कराई जाए। बनारस में आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हैवानियत की सारी हदें तोड़ने वाले भाजपा के तीनों दरिंदे पदाधिकारियों पर ऐसी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएं, ताकि भविष्य में हमारी बहन, बेटियों के साथ आगे ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोग दुष्कर्म करने से पहले हजार बार सोचें।
यह रहे मौजूद (Congressmen)
विरोध प्रदर्शन करने और ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब, प्रदेश सचिव मिथुन त्यागी, पीसीसी सदस्य अरविन्द शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष जकरिया मनसबी, डॉक्टर वीसी शर्मा, रघुवीर सिंह एडवोकेट, सेंसरपाल सिंह, नरेश कुमार भाटी, सुबोध शास्त्री, हसन आतिफ, विक्की शर्मा, अमरजीत जंगी , यशपाल ढिलौर, गौरव गर्ग, रघुबर गौतम, विनोद कुमार, सावन चौधरी, अब्दुल कलाम, जितेंद्र अग्रवाल, दिनेश सैनी, जाहिद हुसैन, मोहम्मद नईम, सुखपाल गौतम, शायदा, देवेंद्र कुमार, जस्सा सिंह, जसबीर सिंह, शमशाद अब्बासी, चरण सिंह, मैनुद्दीन आरिमा, जोगेंद्र तोमर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।