Congressmen News Khabarwala 24 News Hapur: कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता ने उत्तर प्रदेश में चल रहें दलित गौरव संवाद के तहत जनपद के गांव ददयारा में अंबेडकर भवन में चौपाल लगा कर जन संवाद किया।
जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी ने बताया कि गांव ददायरा में दलित गौरव संवाद के तहत दलित समाज से जन संवाद कर उनकी पांच प्रमुख समस्याओं पर संवाद किया । उन्होंने कहा कि संविधान को जिस तरह से खत्म किया जा रहा हैं , देश में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के अलावाकोई भी दलितों की लड़ाई नहीं लड़ रहा हैं दलित समाज काफी जागरूक है इस बार बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मानवी सिंह ने कहा दलित समाज को सम्मान दिलाने का काम किसी ने किया है तो वो कांग्रेस पार्टी ही रही है संविधान रचिता बाबा साहेब कांग्रेस के नेता थे । दलित समाज के उत्थान के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने हमेशा काम किया हैं । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर गांव गांव दलित चौपाल लगा कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है
यह रहे मौजूद (Congressmen News)
इस मौके पर अरुण वर्मा,विकास त्यागी,विपिन कुमार,सुनील,लेखपाल,रामगोपाल,कालूराम,नितिन,विशाल आदि मौजूद रहे