khabarwala24 News Hapur: नगर पालिका स्थित गांधी पार्क में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने और उनके खिलाफ सजा सुनाए जाने के विरोध में कांग्रेसियो ने संकल्प सत्याग्रह द्वारा सरकार का विरोध किया।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना के तहत राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म करने के साथ साथ उन्हें दो साल की सजा भी सुनाई गई हैं। जिस कारण पूरे देश मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। इसी मुद्दे पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी संकल्प सत्याग्रह पर बैठे हैं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि, “क्या नीरव मोदी ओबीसी हैं? क्या मेहुल चोकसी ओबीसी हैं? क्या ललित मोदी ओबीसी हैं? वे सिर्फ भगोड़े हैं। सिर्फ 6साल में अगर अडानी 600 नंबर से दूसरे नंबर पर कैसे आए। ये कौन सी मशीन है जिसमे करोड़ो रुपए रोज कमाता है, तो ये पूछना जरूरी है. यह पैसा आया कहां से? ये पैसा किसने दिया।
वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने एक भाषण दिया जिसके चलते उन्हें सजा हुई, लेकिन मोदी जी ने तो न जाने कितने भाषण गांधी परिवार और कांग्रेस के खिलाफ दिए उन पर तो कब का मानहानि का केस लगाकर सबक देना चाहिए था।
प्रदेश सचिव डॉ. शोएब ने कहा कि अगर संसद में मुख्य विपक्षी दल को ही न बोलने दिया जाए तो क्या हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा होगा? खास कर तब सविंधान में ये लिखा हुआ हैं कि विपक्ष को अपनी बात रखने, देश हित के मुद्दे उठाने का पूरा अधिकार होता है।
कार्यक्रम में रघुवीर सिंह गौतम, शहजादा चौधरी, नरेश भाटी, यशपाल सिंह ढिलोर,सीमा शर्मा, नरेश कर्दम, खालिद मोहम्मद, दीपक मोघे, बिनोद शर्मा, राहत चौधरी, हसन आतिफ ने भी अपने विचार रखे।
यह रहे मौजूद
अमरजीत सिंह जंगी, इंद्रराज बांदा, रामप्रताप जाटव, मदन सिंह चौहान, ज्ञानेंद्र गुप्ता,चमन शर्मा, दिलशाद चौधरी, सुनील कुमार शास्त्री, वाईसी शर्मा, सौरव सिंगल ,हेमंत कुमार जाटव, मोहम्मद जावेद, चरण सिंह सिंह, जस्सा सिंह, जलज तेवतिया, सकील अहमद, गुलफाम अली, सुमित कुमार, मुजम्मिल, सचिन कुमार, शिवेंद्र सिंह, सीमा शर्मा, जकरिया मनस्वी, कुसुम लता, मिथलेश, अनिल शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, सुंदर गुप्ता, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।
