Khabarwala 24 News Hapur: Congressmen कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महिला अपराध को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राज्यपाल को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध नित-प्रतिदिन बढ़ रहा है। महिलाएं स्कूल, कालेज, कार्यस्थल व सार्वजनिक स्थल आदि पर स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ने पर संवेदनशील नहीं है। कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं कर रही है, जिससे अपराधों में गिरावट आ सके।
राज्यपाल से यह की मांग (Congressmen)
ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा शासित सरकार अपने व्यवहार को महिलाओं के प्रति सकारात्मक करें अन्यथा राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें।
यह रहे शामिल (Congressmen)
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव /जिलाध्यक्ष मिथुन सुबोध त्यागी, मानवी सिंह, नरेश भाटी, डा.शोएब, यशपाल सिंह, जसबीर सिंह, उपेंद्र यादव, मुकेश कौशिक, हरिओम सिंह चौहान, विकास त्यागी, नरेश कर्दम, पास्टर मोजिज, आकाश त्यागी, राहुल शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।