Khabarwala24NewsHapur: मेरठ रोड स्थित Police पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड पर तैनात सिपाही ने शनिवार सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के मूल निवासी सिपाही अंकित 24 वाहिनी पीएसी से 17 फरवरी को जनपद में आए थे। Police पुलिस लाइन में उनकी ड्यूटी थी। बताया गया कि शनिवार की सुबह को अचानक अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर उसने आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही पुलिस लाइन में तैनात अनेक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को घटना की सूचना देकर घायल को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया। Police पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सिपाही के आत्महत्या किये जाने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है पुलिस इस मामले की भी गंभीरता से जांच कर रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली हैं। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। इस मामले में जो भी आवश्यक कार्रवाई है वह की जाएगी। आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।
पुलिसकर्मियों में शोक व्याप्त
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अंकित की मौत की सूचना से पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया। हर कोई उसके बारे में ही चर्चा कर रहा थी।