खबरwala 24 न्यूज पिलखुवा : दिल्ली से कानपुर तक सफर सुलभ और जल्दी का होने वाला है। लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर के लोगों का इंतजार समाप्त होने जा रहा है। जिला गाजियाबाद के (dasna- kanpur)डासना से कानपुर तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड इकोनामी कारिडोर का निर्माण फरवरी माह से शुरू हो जाएगा। यह घोषणा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भाजपा नेत्री लज्जारानी गर्ग के निवास पर आयोजित भोज कार्यक्रम में की है।
केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि कारिडोर बनने के बाद व्यापार को गति मिलेगी। कासगंज, अलीगढ़ और फर्रुखाबाद विकास की गति में पिछड़ रहे थे। छह लेन इस कारिडोर के बनने से इन जिलों में तीव्र गति से विकास होगा। दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य बड़े शहरों के लोगों का कानपुर तक सफर सुलभ होगा। 380 किलोमीटर लंबे इस कारिडोर से गाजियाबाद, हापुड़, खुर्जा, अमरोहा सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्सों से जुड़े लोगों का फायदा होगा। उन्होंने बताया कि कारिडोर बनाने के लिए डीपीआर लगभग तैयार हो चुकी है।
शैलेष फार्म में एमआरएफ निर्माण कार्य रुकवाया
केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि शैलेष फार्म पिलखुवा शहर की पाश कालोनी है। नगर पालिका परिषद की तरफ से कालोनी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका कालोनी के लोग विरोध कर रहे हैं। कालोनी के लोगों का कहना है कि एमआरएफ सेंटर के लिए गांव मुकीमपुर स्थित कूड़ा प्रबंधन केंद्र के पास जगह है। इसलिए एमआरएफ सेंटर का निर्माण वहीं कराया जाए। केंद्रीय राज्यमंत्री का कहना है कि लोगों की इस मांग के चलते फिलहाल निर्माण रुकवा दिया गया है।
सड़क का किया उद्घाटन
केंद्रीय राज्यमंत्री ने निजामपुर फ्लाईओवर के नीचे से पीएमजीएसवाइ (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के अंतर्गत बनाई गई सड़क का उद्घाटन किया। यह मार्ग एनएच 24 (कैनाल पटरी) पूठा हुसैनपुर से मेरठ बदायूं मार्ग (हाफिजपुर)तक है। 9.52 किलोमीटर लंबा मार्ग 513.37 लाख रुपये से बना है। इसके अतिरिक्त टेक्सटाइल सेंटर में क्षेत्रीय सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विभु बंसल के नेतृत्व में केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर के लोगों ने रेलवे फाटक पर अंडरपास बनवाने की मांग की। टेक्सटाइल सेंटर से जुड़ी समस्याएं रखी। नगर पालिका परिषद के निवर्तमान सभासद सुशील तोमर ने विभिन्न मूलभूत समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, नरेश तोमर, अजीत तोमर, प्रवीण मित्तल, विश्व प्रकाश शर्मा, मनीष माहेश्वरी, मनोज उर्फ नीटू गोयल, अखिलेश मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।
अवैध मिट्टी खनन की शिकायत की
मकर संक्रांति पर्व पर धौलाना के मेघनाथ सिंह सिसोदिया कन्या महाविद्यालय में ब्लाक प्रमुख निशांत सिसोदिया की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर महाराणा संग्राम सिंह किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने तहसील क्षेत्र में चल रहे अवैध मिट्टी खनन के विरोध में केंद्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। समिति के महासचिव युधिष्ठिर सिसोदिया ने शिकायत करते हुए कहा कि अधिकारी खनन होते देखकर भी अनजान बने हैं। उन्होंने जिले में जिला खनन अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है। वर्तमान में गाजियाबाद जिला खनन अधिकारी के पास हापुड़ का अतिरिक्त चार्ज है।