Sunday, September 8, 2024

Consume Ghee Weight Loss खाने को स्वादिष्ट और सेहत को हेल्दी रखने के लिए घी का इस्तेमाल, किचन में रखी ये चीज, महीने भर में हो जाएगा वेट लॉस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Consume Ghee Weight Loss भारतीय किचन में सदियों से खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए और सेहत को हेल्दी रखने के लिए घी का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, जिस प्रकार किसी भी चीज का ज्यादा सेवन घातक है उसी तरह घी को भी सीमित मात्रा में डाइट में शामिल करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो घी खाने से शरीर की इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है और वजन भी कंट्रोल में रहता है। अगर घी को सही मात्रा में अपनी डाइट में शामिल किया जाए तो यह आपकी हेल्थ के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है तो चलिए जानते हैं कि घी वजन कम करने में किस तरह मदद करता है…

1. वजन कम करने में मदद (Consume Ghee Weight Loss)

घी में (कॉन्जुगेटेड लिनोइक एसिड) सीएलए होता है, जो एक प्रकार का फैटी एसिड होता है और यह फैट कम करने में मदद करता है। एक स्टडी से पता चला है कि सीएलए (CLA) शरीर की चर्बी को कम करने और वजन बढ़ने से रोकने में मदद करता है। अगर शरीर में फैट जल्‍दी इकट्ठा होने लगे तो घी मददगार हो सकता है।

2. पाचन में करता है सुधार (Consume Ghee Weight Loss)

घी वजन घटाने के साथ साथ पाचन तंत्र को सुधारने में भी मदद करता है। घी का सेवन आपको कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से दूर रखता है। साथ ही साथ किसी भी खाद्य पदार्थ को घी के साथ लेना उनमें मौजूद पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ा देता है, जिससे कि शरीर को पर्याप्त पोषण मिल पाता है।

3. दिल से जुड़ी समस्याएं (Consume Ghee Weight Loss)

माना जाता है कि खून में मौजूद हानिकारक कोलेस्ट्रॉल की अधिक मात्रा के कारण हृदय संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की ओर से प्रकाशित वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार, घी कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।

4. कम करता है भूख को (Consume Ghee Weight Loss)

घी का सेवन भूख को भी कम करता है और लंबे समय तक उससे पेट भी भरा रहता है। इससे आपको बार बार भूख नहीं लगती है और आप ज्यादा खाने से बचते हो। घी का सेवन करने से शरीर भी लंबे समय तक तरोताजा महसूस करता है।

5. मिलेगी लगातार ऊर्जा (Consume Ghee Weight Loss)

स्टर्लिंग एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर रविन सलूजा के मुताबिक, शरीर में कार्बोहाइड्रेट ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा भी सकता है और घटा भी सकता है लेकिन घी एक ऐसा फैट है जो शरीर में ऊर्जा प्रदान करता है। इसी ऊर्जा से भूख भी कम लगती है और न ही फैटी स्नैक्स खाने की इच्छा होती है।

Disclaimer : उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। Khabarwala 24 News की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!