खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: ऊर्जा निगम बिजली चोरी रोकने के लिए नए साल से समार्ट मीटर लगवाने का कार्य शुरू करेगी। केंद्र सरकार की रीवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत पश्चिमांचल में अब इसकी शुरूआत होगी।इसके लिए टेंडर प्रक्रिया खत्म हो गई है। वर्तमान में लगे मीटर को बदला जाएगा और इसके स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंंगे। इसके लिए उपभोक्ता से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। इससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
पश्चिमांचल में हर माह करोड़ों रुपये की बिजली चोरी होती है। इस चोरी को रोकने के लिए ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय हुआ था। जिसको लेकर निरंतर काम जारी है। पश्चिमांचल में मीटर लगाने का काम तीन फेस में होगा। जिन क्षेत्राें में अधिक बिजली चोरी है, उन जिलों में मीटर लगाने का काम पहले शुरू होगा।
बता दें कि वर्तमान में मीटर खराब आदि होने पर उपभोक्ताअों से मीटर चार्ज वसूला जाता है, लेकिन इन स्मार्ट मीटर को बदलते समय कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके पीछे की वजह यह है कि विभाग अपने स्तर पर इन मीटरों को बदल रहा है। जिले में लगभग डेढ़ लाख उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर बदलने की योजना है।
तीन चरणाें में बढ़ेगी योजना
योजना के तहत तीन चरणों में काम हो रहा है। पहले फेस की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण में बिजली घराें का आधुनिकीकरण होगा। जबकि, अन्य चरण में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह मीटर भी तीन स्तर पर लगेंगे। पहले चरण में बिजली घर के फीडर और डिस्ट्रीब्यूशन के ट्रांसफार्मरों पर मीटर लगाकर विद्युत आपूर्ति से संबंधित पूरी जानकारी रखी जाएगी। मीटर लगाने की योजना के तहत दूसरे चरण में शहर और तीसरे चरण में देहात क्षेत्रों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी अधिशासी अभियंताओं से उपभोक्ताओं की संख्या आदि जानकारी मांगी गई थी।
पीवीवीएनएल में शामिल जिले
ऊर्जा निगम के पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड क्षेत्र में 14 जिले शामिल हैं। जिसमें गाैतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर, बागपत, शामली, सहारनपुर, रामपुर, संभल, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद जिला शामिल हैं।
जिले में उपभोक्ताओं की संख्या
शहर में उपभोक्ता 93958
देहात में उपभोक्ता 163158
कुल उपभोक्ता 257116
जिले में बिजली चोरी –
सर्दियों में – 9.32 प्रतिशत
गर्मियों में – 23.75 प्रतिशत
यह कहते हैं अधिकारी
प्रबंध निदेशक कार्यालय में तैनात अधीक्षण अभियंता और रीवैम्प योजना के नोडल अधिकारी जे.के गुप्ता का कहना है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। प्रक्रिया के तहत आए टेंडरों की जांच जारी है। इसके बाद ही विभाग मीटर बदलने का काम शुरू करेगा।