Khabarwala 24 News New Delhi: Control Humidity बरसाती मौसम में घर के अंदर एक अलग ही उमस हो जाती है। शरीर में चिपचिपाहट और गर्मी का अधिक महसूस होने लगती है। ऐसे में दिन भर AC को चालू रखा जाए, ये भी संभव नहीं है। ऐसे में बिजली का बिल भी महीने के आखिरी में लंबा-चौड़ा आ सकता है। एयर कंडीशनर चलाने से अधिक बिजली बिल आने के डर के कारण लोग घरों में कूलर का भी इस्तेमाल करते हैं। वहीं, क्या आप जानते हैं कि गर्मी और उमस को दूर करने के लिए कूलर भी फायदेमंद हो सकता है। बस कूलर को एक ट्रिक के साथ चलाना होगा।
छूमंतर हो जाएगी उमस! (Control Humidity)
घर में AC नहीं है फिर भी आप उमस को छूमंतर कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कूलर को इस्तेमाल करने की कमाल की टिप्स जाननी होगी। इस टिप्स में हम आपको किचन में मौजूद दो चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप उमस से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कूलर में किन दो चीजों को डालने से घर की उमस को खत्म किया जा सकता है।
करें नमक का इस्तेमाल (Control Humidity)
विशेषज्ञों का कहना है कि कूलर में नमक डालने से कमरे में कम तापमान बना रहता है और ठंडक भी रहती है। घर में अगर उमस हो जाए तो आप कूलर में नमक डाल सकते हैं, लेकिन ये बर्फ के साथ ही काम का साबित हो सकता है। इस ट्रिक से कमरे की उमस को दूर किया जा सकता है।
आइस क्यूब का करें इस्तेमाल (Control Humidity)
कूलर चलाकर कमरे को ठंडा करना है तो बर्फ के टुकड़े का इस्तेमाल करें। कूलर के पानी में बर्फ के टुकड़ों को डालें, जिसके साथ नमक को डालने कमरा ठंडा रहेगा और घर की उमस दूर हो सकेगी। कमरे की सारी उमस को बर्फ के टुकड़े और नमक से कम किया जा सकता है।