Khabarwala24NewsHapur:(सहकारी समिति चुनाव) जिले की 64 समितियों के चुनाव का बिगुल बज गया है। शनिवार को सभी समिति पर अंतरिम मतदाता सूची का प्रदर्शन हुआ। सोमवार को आपत्ति दाखिल होने और निस्तारण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रदर्शन होगा। 18 मार्च को मतदान और मतगणना के बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी। दूसरी ओर, समितियों से जुड़े लोगों में चुनावी माहौल बनने लगा है। गांव गांव में चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वहीं इन चुनावों के दिग्गजों ने भी अपनी चुनावी गोटी बिछानी शुरू कर दी है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी तेजी से पूरी की जा रही है।
जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में हुए चुनाव से समितियों में गठित बोर्ड 28 जनवरी को निर्वतमान हो गया था। अभी तक लगभग 70 हजार मतदाता सूची में शामिल है। प्रबंध कमेटी (सहकारिता, आवास, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, हथकरघा, वस्त्रोद्योग, खादी तथा ग्रामोद्योग, दुग्ध, रेशम तथा उद्योग विभाग) सहित 64 समितियों के सदस्यों के लिए चुनाव होना है। जिनमें 36 सहकारी समिति शामिल है। चुनाव प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। 14 मार्च को नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल होगा। 15 मार्च को नाम निर्देशन की जांच और वैध नाम निर्देशन का प्रदर्शन होगा। 16 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते है। इसी दिन नामांकन का प्रदर्शन और चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। 18 मार्च को मतदान और उसके बाद मतगणना होगी।
जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सदस्य चुनाव के बाद 19 मार्च को सभापति, उपसभापति और अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के लिए चुनाव होगा। जिसमें समिति सदस्य मतदान करेंगे।
इन समितियों का होगा चुनाव
किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड हापुड़ पूर्वी, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड हापुड़ पश्चिमी, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मीरपुरकला, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मोरपुर भटियाना, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बाबूगढ़, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड अल्लीपुर मुगलपुर, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड अनवरपुर, साधन सहकारी समिति लिमिटेड डहाना, सहकारी समिति लिमिटेड आजमपुर देहपा, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोहरा आलमगीरपुर, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड जखेड़ा रहमतपुर, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गंदूनंगला, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड हरोड़ा, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड भदस्याना, साधन सहकारी समिति लिमिटेड आलमनगर नवादा, साधन सहकारी समिति लिमिटेड बिहूनी, साधन सहकारी समिति लिमिटेड देवली, साधन सहकारी समिति लिमिटेड गढ़ नंबर दो, साधन सहकारी समिति लिमिटेड लोदीपुर सोमन, साधन सहकारी समिति लिमिटेड नेकनापुर नानई, साधन सहकारी समिति लिमिटेड पलवाड़ा, साधन सहकारी समिति लिमिटेड पौपाई, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड झड़ीना, साधन सहकारी समिति लिमिटेड सलारपुर, साधन सहकारी समिति लिमिटेड दौताई देहात, सहकारी समिति लिमिटेड बझेड़ाखुर्द, सहकारी समिति लिमिटेड खेड़ा तिसौली, सहकारी समिति लिमिटेड समाना, सहकारी समिति लिमिटेड धौलाना, सहकारी समिति लिमिटेड सपनावत, सहकारी समिति लिमिटेड नारायणपुर बास्का, सहकारी समिति लिमिटेड इकलैड़ी, सहकारी समिति लिमिटेड दौलतपुर ढीकरी, सहकारी समिति लिमिटेड देहरा, सहकारी समिति लिमिटेड हसनपुर लोढा, किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बक्सर।