Coromandel Express train Accident Khabarwala 24News New Delhi: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 पहुंच गई है। इसके अलावा करीब 900 यात्री घायल हुए हैं। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने राहत और बचाव कार्य का जायजा लेते हुए अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।
राहत और बचाव कार्य तेज
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को हुए इस भयानक हादसे में ओडिशा के बालासोर में शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बों के पटरी से उतर गए और डिब्बे विपरीत ट्रैक पर गिर गए। दूसरी पटरी पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक अन्य ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रैक पर गिरे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कोचों से टकराकर डिरेल हो गई। इस ट्रेन के 3 से 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। बालासोर में दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचावकर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं।
Ndrf के साथ साथ एयरफोर्स की भी ली जा रही मदद
इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर पहुंच गए हैं। रेल मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। यह जानना जरूरी है कि इतने बड़े हादसे की असल वजह क्या है। दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और रेल मंत्रालय ने घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया। राहत एवं बचाव के लिए ODRAF, Ndrf, और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। एयरफोर्स की मदद भी ली जा रही है
मृतकों को दस -दस लाख रुपये
रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में बताया कि इस हादसे में मारे गए लोगों को दस दस लाख रुपये, गंभीर घायल को दो लाख और सामान्य घायल को 50 हजार रुपये की मदद की जाएगी।