खबरwala 24 न्यूज हापुड़: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देशभर में स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयारियों को पूरा करने का निर्देश जारी करते हुए अलर्ट घोषित कर दिया है।
जिले में भी पर्याप्त संसाधन और कोविड वार्ड बनकर तैयार हो गए हैं। जिले के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नए कोविड वार्ड बनकर तैयार हो गए हैं। इन वार्डों को इमरजेंसी कोविड रिलीफ पैकेज-2 (ईसीआरपी) पर तैयार किया गया है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है। आने वाले दिनों में इन वार्डों में कोविड के मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना को लेकर विशेष निगरानी कर रहा है। इसके लिए सरकारी अस्पतालों में बंद पड़ेआक्सीजन प्लांटों और वेंटिलेटर को शुरू कर दिया गया है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सैकड़ों लाेगों ने अपनी जान गंवाई है। जिले में भी 223 लाेगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग विशेष निगरानी कर रहा है। सरकारी अस्पताल में जहां कोरोना की जांच तेज कर दी गई है। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से इसीआरपी-2 से तैयार कराए गए कोविड वार्ड के भी जल्द उद्धाटन कर उसमें मरीजों को भर्ती कराया जा सकेगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले में छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 20 बेड और चारों ब्लाक के दस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर छह बेड के नए कोविड वार्ड बनाए गए हैं। इन सभी को केंद्र सरकार की ओर से जारी किए करोड़ों रुपये के बजट से बनाया गया है। इन वार्ड में आधुनिक बेड और उन पर वेंटीलेटर, आक्सीजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था भी मौजूद रहेगी। ताकि, यदि कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो मरीजों को इन वार्ड में भर्ती कराकर उन्हें बेहतर उपचार दिया जा सके। कोरोना का कहर खत्म होने के बाद इनमें गंभीर बीमारियों के मरीजों को भर्ती कराने की सुविधा भी मिलेगी।
इन-इन स्थानों पर तैयार हुए नए कोविड भवन
सीएचसी का नाम बेड की संख्या
गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 20
धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 20
सपनावत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 20
गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 20
सिखैड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 20
पिलखुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 20
जांच में लाई जा रही है तेज
सीएचसी में आने वाले बुखार, सर्दी-जुकाम के मरीजों की हालत को देखते हुए मरीजों की जांच तेज कर दी गई है। इसके अलावा मरीजों को दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग करने की सलाह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई है। हालांकि, अभी जिले में कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है।
क्या कहते हैं मुख्य चिकित्साधिकारी
कोरोना को लेकर तैयारी तेजी से की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिल्ली की निर्माण कंपनी ने भवन बनाकर तैयार कर दिए हैं। अभी उद्धाटन की तिथि निर्धारित नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग को अभी भवन भी हैंडओवर नहीं हुए हैं। जिले में जिन-जिन स्थानों पर वार्ड बनाए जाने हैं, वहां पर भवन बनकर तैयार हो गए हैं। – डाक्टर सुनील कुमार त्यागी, मुख्य चिकित्साधिकारी