Khabarwala24News CORONA NEWS: बिहार में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। CORONA के नए वेरिएंट की दस्तक के बाद अब Bihar में कोरोना से पहली मौत हो गई है कोरोना से संक्रमित होकर गया में एक महिला की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 नए मरीज मिले है.
गया की 70 साल की महिला ने तोड़ा दम
आपको बता दें कि गया के मगध मेडिकल अस्पताल में महिला (70 वर्षीय) CORONA से संक्रमित भर्ती थी। बीते दिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। महिला मखदुमपुर की रहने वाली थी। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि महिला को दो दिन पहले ही सांस लेने में परेशानी आ रही थी। वे कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त थी जिसको लेकर महिला को जेपीएन सेमगध मेडिकल रेफर किया गया था। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए महिला का सैंपल भेजा गया रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। वहीं बीते दिन शुक्रवार को गया में 4 नए मरीज संक्रमित पाए गए।
76 CORONA के हैं एक्टिव मरीज
CORONA मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। पटना समेत आठ जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। Bihar राज्य में कुल 76 CORONA के एक्टिव मरीज हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट Omicron Variant XBB1.16 से एक मरीज संक्रमित पाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।