KHabarwala24News HapurCorona newsःजनपद में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चिकित्सक लोगों से सावधान बरतने की अपील कर रहे हैं। मंगलवार को जिले में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं, इसमें दो महिला और पांच पुरुष हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेट कराया गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। चार मरीज स्वस्थ घोषित किए गए हैं। उधर, जिले में अभी तक वैक्सीन नहीं आने से लोगों में बेचैनी बढ़ने लगी है। वहीं चिकित्सक लगातार लोगों से covid-19कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं।
556 लोगों की जांच कराई, सात आए पॉजिटिव
Corona कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिले में बढ़ रही है। लेकिन बाजार और अस्पतालों में अभी भी मास्क का प्रयोग नहीं हो रहा। इसका परिणाम यह है कि अब तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। थोड़ी सी लावपरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 556 लोगों की जांच की, इसमें सात मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें सबसे अधिक हापुड़ और सिंभावली के मरीज शामिल हैं।
होम आइसोलेट कराया
Corona कोरोना संक्रमितों की रेपिड रेस्पोंस टीम इन मरीजों की जांच कर रही है, सभी को दवाएं देकर होम आइसोलेट कराया गया है। गनीमत यह है कि सभी मरीजों में लक्षण सामान्य है,
वैक्सीन न होने बढ़ रहे बेचैनी
जिले में कोरोना की वैक्सीन से हजारों लोग वंचित हैं, तीसरा डोज लेने से भी करीब पांच लाख लोग वंचित चल रहे हैं। दो महीने से वैक्सीन नहीं आयी है, ऐसे में लोगों की अब बेचैनी बढ़ने लगी है। cmo सीएमओ ने जांच बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
-मरीजों में क्या मिल रहे हैं लक्षण-
*पेट खराब की समस्या।
*गले में खराश, कफ बनना।
*बुख्रार के साथ सिर में भारीपन।
*नजला, खांसी की समस्या।
—
यह बरतें सावधानी
*दवाएं नियमित रूप से लेते रहें।
*तरल पेय का अधिक से अधिक सेवन करें।
*पौष्टिक भोजन का सेवन करें।
*मास्क लगाकर रहें
* शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें