Khabarwala 24 News New Delhi : Corona Subvariant JN.1 कोरोना सर्दियों में होने वाली मौसमी घातक बीमारी हो गई है, सर्दियां आते ही कोरोना का नया वैरिएंट आ जाता है। जैसे ही लोग कोरोना को भूलने लगते हैं, वैसे ही कोरोना के एक और नया वैरिएंट सामने आ जाता है। आपको बता दें कि कोविड के नए वैरिएंट (Corona Virus variant JN.1) ने एक बार फिर से देश और दुनिया में खलबली मचा दी है। चीन, अमेरिका, सिंगापुर में इसके मामले मिले थे, लेकिन इसके बाद इस नए वायरस ने भारत के लोगों के भी होश उड़ा दिए हैं। आपको बता दें कि केरल में नए वैरिएंट ने 79 साल की बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया है। इसको लेकर केरल समेत कई राजों में अलर्ट जारी किया गया है।
कोरोना वायरस का क्या है नया वैरिएंट? (Corona Subvariant JN.1 )
कोरोना के नए सब वैरिएंट ने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें उकेर दी है। केरल में 79 साल की बुजुर्ग महिला में सबसे पहले इस नए सब वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। विशेषज्ञों की जानकारी के अनुसार संक्रिमित पाई गई महिला में JN.1 वैरिएंट और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण मिले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस नए सब वैरिएंट वायरस के लक्षण कुछ जयादा अलग नहीं है। इसके लक्ष्ण हैं गले में खराश होना, नाक बहना, सिर दर्द, बुखार और सर्दी-जुकाम बताया जा रह है।
कैसे करें बचाव (Corona Subvariant JN.1 )
WHO ने कोरोना के नए वेरिएंट के लिए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। आशंका जताई जा रही है किCorona Virus variant JN.1 से बचने के लिए एक बार फिर लोगों को कोरोना की गाइडलाइन फॉलो करने को कहा जा रहा है। इससे बचने के लिए अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं, खांसते और छींकते समय टिश्यू या कोहनी से मुंह को ढकें और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे व्यक्तियों, बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.।कोरोना के किसी भी वेरिएंट से बचाव का यही उपाय है कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
सर्दी बढ़ते ही बढ़ रहा कोरोना (Corona Subvariant JN.1)
सर्दियों के साथ ही कोरोना भी किसी न किसी रूप में दस्तक देता है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखकर सभी की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि कोविड-19 ने यूपी समेत देश में पांच लोगों की जान ले ली है। बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन-1 ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया दी।
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।
