खबरवाला न्यूज 24 हापुड़: रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति व समिति प्रबंध कारिणी के चुनाव में सोमवार को मतगणना शुरू नहीं हो सकी। दोनों गुटों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। इसमें एक गुट ने मतगणना कराने की मांग की, जबकि दूसरे गुट ने चुनाव को रद्द कराने की मांग उठाई,ज्ञापन डीएम कार्यालय में भी सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को चुनाव के दौरान शाम को एक गुट के एजेंट ने चुनाव अधिकारी पर फर्जी तरीके से मत डालने का आरोप लगा दिया था। इसको लेकर हंगामा हो गया था। दोनों गुटों के समर्थक आमने सामने आ गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मतगणना रोक दी गई थी, साथ ही बैलेट पेपर और सीसीटीवी फुटैज भी सील करा दी गई।
सोमवार को मतगणना शुरू नहीं हो सकी, दोनों गुटों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। इसमें राजीव अग्रवाल गुट ने चुनाव अधिकारी पर फर्जी मत डालने का आरोप लगा, मतगणना पर रोक लगाने और चुनाव को रद्द कराने की मांग उठाई। इसके साथ साथ कार्यवाहक प्रधानाचार्या पर भी आरोप लगाते हुए, सीसीटीवी फुटैज गायब करने का भी संदेह जताया। इस मामले में डीएम को भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में साजेंद्र सिंह त्यागी, गिरीश त्यागी, विजय त्यागी, अजय सुंदर नारायण सिंह त्यागी, प्रशांत त्यागी,राजीव गुडलक आदि मौजूद थे।
वहीं, दूसरे गुट के प्रबंधक पद के प्रत्याशी हरिराज सिंह त्यागी ने कहा कि उन्हें चुनाव में मतदान को लेकर कोई शिकायत नहीं है, पूरा चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो रहा था। शाम को अचानक कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, जल्द से जल्द मतगणना शुरू होनी चाहिए, ताकि चुनाव का परिणाम आ सके। उनका कहना है कि प्रबंध समिति का गठन हो जाए। पहले ही चुनाव छह महीने की देरी से शुरू हुआ है।
क्या कहते हैं जिला विद्यालय निरीक्षक
रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति व समिति प्रबंध कारिणी के चुनाव में दोनों गुटों ने अपने ज्ञापन दिए हैं। चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। उनसे रिपोर्ट मिलने पर ही आगामी निर्णय लिया जा सकेगा।–पीके उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक