Court News Khabarwala24NewsHapur: हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा ने भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने शीघ्र ही जिला न्यायालय भवन का निर्माण कराने की मांग की।
जिला न्यायालय का जल्द कराया जाए निर्माण: बार अध्यक्ष
एसोसिशन के अध्यक्ष ऐनुल हक ने कहा कि हापुड़ को जनपद बने लंबा समय बीत चुका है। इसके बाद भी जिला न्यायालय भवन निर्माण को लेकर कोई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता हापुड़ के जिला बनने के बाद से ही जिला न्यायालय भवन के निर्माण को लेकर संघर्ष कर रहे है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं द्वारा लंबे समय तक हड़ताल, धरना-प्रदर्शन आदि किए है। इतना ही नहीं कई बार अधिवक्ता अपनी इस मांग को लेकर रैली निकालाकर जिला मुख्यालय पर गए है। जहां पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया है। अधिवक्ता जब भी जिला न्यायालय भवन को लेकर आंदोलन करते है। तभी शासन-प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। इसके आगे जिला न्यायालय भवन निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होती है। जिससे अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश भी है।
अधिवक्ताओं के साथ साथ वादकारी भी परेशान
बार सचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा कि पर्याप्त जिला न्यायालय भवन न होने के कारण अधिवक्ताओं के अलावा वादकारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं भवनों के आभाव में न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों को भी काफी समस्या हो रही है। भवन के आभाव में नगर में कई स्थान पर न्यायालय स्थापित की गई है। जिससे अधिवक्ताओं के अलावा वादकारियों को भी अपने मामलों की पैरवी करने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।
बजट आवंटित किए जाने की मांग
उन्होंने कहा कि जिला न्यायालय भवन के लिए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि भी चिन्हित की है। लेकिन उक्त भूमि को खरीदने के लिए शासन द्वारा बजट का आवंटन नहीं किया जा रहा है। इसलिए शासन शीघ्र ही भूमि की खरीद व भवन निर्माण के पर्याप्त धनराशि का आंवटन करे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि अधिवक्ताओं की मांग को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई तो वह बड़े आंदोलन करने के लिए मजबूर होगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हर वर्ग की समस्याओं को लेकर गंभीर है। इसलिए जिला न्यायालय भवन निर्माण को लेकर वह सीएम से भेंट कर वार्ता करेंगे। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि योगी सरकार जिला न्यायालय भवन का शीघ्र निर्माण कराएगी। इस अवसर पर अधिवक्ता अंकुर शर्मा व दीक्षित राणा भी उपस्थित थे।