Khabarwala24 News New Delhi Covid-19 : देश में पिछले कुछ दिनों में Corona कोरोना के आंकड़े बढ़ने के साथ ही सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। हालांकि, जनसंख्या आधारित आंकड़ों को देखें तो Covid कोविड मामलों में ताजा उछाल न्यूजीलैंड, फ्रांस या दक्षिण कोरिया जैसे कुछ देशों की तरह बुरा नहीं होने वाला है। स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के मामलों पर निगाह रखे हुए है।
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर Covid कोरोना के केवल दो मामले हैं। यह आंकड़े कई यूरोपीय और अमेरिकी देशों के मुकाबले काफी कम है। आउटवर्ल्ड इन डेटा पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 6 अप्रैल को बीते सात दिनों में न्यूजीलैंड में प्रति दस लाख आबादी पर 293 मामले हैं। फ्रांस में पिछले सप्ताह 10 लाख पर 126 मामले रिकॉर्ड हुए, जबकि दक्षिण कोरिया में इसी आबादी पर 163 संक्रमण के मामले हैं। 6 अप्रैल के इसी डेटा के मुताबिक अमेरिकी में 10 लाख पर 75 मामले, जबकि ब्रिटेन में 46 मामले थे.
भारत की स्थिति अन्य देशों से बेहतर
भारत में Covid कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन अन्य देशों की तुलना में हम बेहतर स्थिति में हैं। हालांकि, एक्सपर्ट ने इस बात की आशंका जताई है कि यह आंकड़े भारत में पर्याप्त मात्रा में न हो रहे टेस्ट के चलते भी हो सकते हैं। भारत ने अगस्त 2021 एक दिन में 22 लाख कोरोना टेस्ट किए थे, जबकि वर्तमान में यह संख्या 1 लाख है।