Khabarwala 24 News New Delhi: cow Viral Video सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये असली है या नकली। सर्कस में आपने कुछ जानवरों को साइकिल चलाते देखा होगा। इतना ही नहीं, कई तरह की कलाकारी भी जानवर करते हैं लेकिन क्या एक भारी-भरकम जानवर साइकिल चला सकता है?
वीडियो देख नहीं हो रहा यकीन (cow Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाय साइकिल चलती दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गाय के आगे के दोनों पैर साइकिल की पैडल पर हैं और दो पीछे हैं। गाय के पैर भी पैडल के साथ ही मूमेंट कर रही हैं। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि असली है या फेक है।
वायरल हो रहा वीडियो (cow Viral Video)
गाय अपना सिर साइकिल के हैंडल के बीचोबीच रखी हुई है। हालांकि इस वीडियो को लेकर संदेह है कि ये असली है या नकली। लोगों का कहना है कि कोई भी गाय इस तरह साइकिल नहीं चला सकती है। वीडियो को 7 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट किए हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मुझे तो फेक लग रहा है ऐसा भी कभी होता है क्या? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अब गाय का काम सिर्फ दूध देना नहीं है बल्कि अब घर-घर जाकर दूध देना पड़ेगा। एक अन्य ने लिखा कि वीडियो बनाने वाले ने अच्छा ट्राई किया है लेकिन साफ पता चल रहा है कि वीडियो फेक है। एक अन्य ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है कि जानवर इतनी आसानी से साइकिल चला सकते हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (cow Viral Video)
एक सोशल मीडिया यूजर लिखा कि AI का ऐसा ही इस्तेमाल होता रहा तो एक दिन इंसान खुद को ही नहीं पहचान पाएगा। एक अन्य ने लिखा कि मैं नशे में नहीं हूं, लेकिन मुझे लगा कि मैंने शराब पी ली है और मुझे होश ही नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि एक पल के लिए मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने दस सिगरेट पी ली हो। एक ने लिखा कि ये बात इस पर भी लागू हो गई है कि घर में रहना है तो काम तो करना ही पड़ेगा।