Khabarwala 24 News Simbhawal i(Hapur)(अमजद खान): Cricket News सिंभावली के आरएसएम सीनियर सैकेंड्री स्कूल के छात्र का उत्तर प्रदेश क्रिकेट एकेडमी के अंडर 19 में चयन हुआ है। छात्र का शुक्रवार को स्कूल में भव्य स्वागत कर हौसला अफजाई की गई।
स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया (Cricket News)
आरएसएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल के एमडी संदीप उर्फ नीटू ने बताया कि उनके स्कूल के अंतर्गत कक्षा 12 के छात्र काव्या तेवतिया का उत्तर प्रदेश क्रिकेट एकेडमी के अंडर-19 में चयन हुआ है। छात्र ने कोच प्रमोद चौधरी और मोहम्मद सैफ ( पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के भाई हैं ) । उनके नेतृत्व में वीनू माकांड ट्राफी में राष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
छात्र का हौसला बढ़ाया (Cricket News)
क्रिकेटर काव्या तेवतिया का आज स्कूल में पहुंचने पर स्कूल के स्टाफ ने प्रिंसिपल ग्रीष्मा कपूर के नेतृत्व में ट्राफी व फूलो के बुके देकर भव्य स्वागत करते हुए उनका हौसला अफ़ज़ाई किया गया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर सीमा टैगोर ,सीमा मलिक, सुरभि, कुलविंद्र कौर, मीनाक्षी, निधि, अंकित कुमार, वीरपाल, नासिर अली, मोनी गोयल, कोर्डिनेटर निशु, मांस, पुष्पेंद्र,आंशिक, प्रिया समेत अन्य मौजूद थे।