Khabarwala 24 News New Delhi : Cricket News पहले क्रिकेट टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाता था लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 और वनडे क्रिकेट भी खेला जाता है। समय बदलने के साथ ही क्रिकेट के खेल में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। क्रिकेट में बदलाव के साथ ही अब खिलाड़ियों की मांग भी ज्यादा देखने को मिलती है. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए उच्चतम स्कोर बनाया है।
– जहीर खान (Cricket News)
भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कई बार भारतीय टीम की जीत में योगदान दिया है। 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जहीर खान ने 175 रनों की पारी खेली थी।
– रिचर्ड कॉलिंग (Cricket News)
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रिचर्ड कॉलिंग ने 1973 में न्यूजीलैंड दौरे पर 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया।
– जेम्स एंडरसन (Cricket News)
एंडरसन वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप-3 गेंदबाजों में शामिल है। 2014 में एंडरसन ने भारत के विरुद्ध नॉटिंघम के मैदान पर 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते 81 रनों की शानदार पारी खेली थी।
– टीनो बेस्ट
2012 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान टीनो बेस्ट ने 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
– एस्टर एगर
ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एस्टर एगर ने 2013 में इंग्लैंड के विरुद्ध 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए थे।