Saturday, December 21, 2024

cricket news भारतीय क्रिकेट के दो भाई, एक शानदार डेब्यू और एक बेहतरीन पारी”, टीम इंडिया में होगी एंट्री!

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

khabarwala 24 News New Delhi: cricket news भारतीय क्रिकेट में इरफान पठान और यूसुफ पठान की जोड़ी ने धमाल मचाया था। साल 2009 में श्रीलंका दौरे के दौरान यूसुफ और इरफान ने टी 20 मैच में भारत को तब जीत दिलाई थी जब टीम 115 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। दोनों भाइयों ने 25 बॉल में 59 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी।

मुशीर खान और सरफराज बने हैं नई उम्मीद (cricket news)

ऐसे ही आईपीएल में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जब मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे तो उन्होंने मिलकर कई बार अपनी फ्रेंचाइजी को संकट से उबारा था। ठीक इसी तरह भारतीय क्रिकेट में दो भाइयों की जोड़ी से फिर बड़ी उम्मीद है। बड़ा भाई तो टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुका है जबकि छोटे ने दलीप ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

क्रिकेट पंडितों को किया प्रभावित (cricket news)

हम बात कर रहे हैं सरफराज खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान की। सरफराज खान ने इस साल जब इंग्लैंड टीम भारत के दौरे पर आई थी तब अपना टेस्ट डेब्यू किया था। सरफराज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न सिर्फ भारतीय प्रशंसकों बल्कि क्रिकेट पंडितों को भी प्रभावित किया। वहीं अब उनके छोटे भाई मुशीर खान दलीप ट्रॉफी में जिस तरह बैटिंग कर रहे हैं उससे पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय दहिया काफी प्रभावित हैं।

मुशीर ने की शानदार बल्लेबाजी (cricket news)

मुशीर खान ने शुक्रवार को बेंगलुरु में चल रहे दलीप ट्रॉफी में भारत ए के खिलाफ भारत बी के लिए 181 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया। उनकी पारी से भारत बी को सात विकेट पर 94 रन के स्कोर से वापसी करने और पहली पारी में 321 रन बनाने में मदद की।

‘टीम इंडिया के लिए अच्छा विकल्प बन सकते हैं मुशीर’ (cricket news)

विजय दहिया ने कहा, ‘मुशीर को उनकी मानसिकता सबसे अलग बनाती है क्योंकि वह मजबूत मानसिकता वाला खिलाड़ी है।मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन अगर वह लगातार रन बनाता रहा तो वह भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात उनकी निरंतरता है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल में रन बनाए और फिर 2024 में घरेलू क्रिकेट के पहले दिन शतक जड़ा।’

दहिया ने कहा, ‘मुशीर ने बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर शुरुआत की और फिर बल्लेबाजी में यहां तक पहुंचने से पता चलता है कि अगर आप मेहनत से किसी चीज के पीछे पड जाये, शिद्दत से किसी चीज के पीछे पड़ जाये तो वो जरूर मिलती है।’

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles