Sunday, December 22, 2024

Cricketers Married Bollywood Actresses एक्ट्रेस से क्या Kuldeep Yadav करेंगे शादी? जानिए कौन-कौन से क्रिकेटर्स का बॉलीवुड हसीनाओं से जुड़ चुका कनेक्शन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Cricketers Married Bollywood Actresses टीम इंडिया के बड़े क्रिकेटर कुलदीप यादव इन दिनों दो वजह से सुर्खियों में हैं। एक तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया की जीत की वजह से जिसका जश्न पूरे भारत में चल रहा है। दूसरा उनकी शादी की रूमर्स। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि कुलदीप यादव जल्द ही शादी करने जा रहे हैं और उनकी शादी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से होने वाली है।

हालांकि, क्रिकेटर ने अब इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ते हुए अफवाहों को खारिज कर दिया है। कुलदीप यादव ने अपने बयान में कहा अच्छी खबर तो मिलेगी लेकिन एक्ट्रेस के साथ नहीं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा हो। कई क्रिकेटर्स बी-टाउन की हसीनाओं को दिल दे चुके हैं।

विराट -अनुष्का (Cricketers Married Bollywood Actresses)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक ऐसे कपल हैं जो न सिर्फ पॉपुलर हैं बल्कि सभी के फेवरेट हैं। डेटिंग के दिनों से लेकर आज तक इस जोड़ी को लोग एडमायर कर रहे हैं। विराट और अनुष्का का प्यार न सिर्फ क्रिकेट ग्राउंड पर बल्कि गैल्मर वर्ल्ड में भी मशहूर है। अब तो ये दोनों 2 बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं। फिर भी इन्हें साथ देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठते हैं।

हार्दिक -नताशा स्टेनकोविक (Cricketers Married Bollywood Actresses)

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरों ने इन दिनों भले ही तूल पकड़ा हुआ है लेकिन एक वक्त था जब इनके रोमांस के चर्चे खूब शोर मचाते थे। कपल ने अपने रिश्ते को एक बार नहीं बल्की दो बार शादी का नाम दिया है। दो ग्रैंड वेडिंग के बाद उनके रिश्ते के ऊपर सवाल उठ रहे हैं।

हरभजन -गीता बसरा (Cricketers Married Bollywood Actresses)

गीता बसरा ने बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींच रखा था। इमरान हाश्मी की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह का भी दिल जीत गई। बस फिर क्या था कुछ साल डेटिंग करने के बाद गीता बसरा और भज्जी ने अक्टूबर साल 2015 में शादी रचा ली।

जहीर -सागरिका घाटगे (Cricketers Married Bollywood Actresses)

जहीर खान और सागरिका घाटगे भी इस लिस्ट में शामिल हैं। च्चक दे इंडियाज् गर्ल सागरिका घाटगे साल 2017 में जहीर की दुल्हन बनी थीं। इस कपल की लव स्टोरी भी फैंस के लिए किसी फेरी टेल से कम नहीं है। इनकी तस्वीरें देख आज भी लोग खुश हो जाते हैं।

युवराज -हेजल कीच (Cricketers Married Bollywood Actresses)

फिल्म बाॅडीगार्ड में सलमान खान की बीवी बनीं हेजल कीच अब क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री बेहद मजेदार है। कई बार युवराज बता चुके हैं कि उन्होंने हेजल को पटाने के लिए कितने पापड़ बेले हैं। खेर आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई और आज भी इनका रोमांस बरकरार है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles