Crime News Khabarwala24News Hapurः थाना हापुड़ नगर पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक घायल सहित दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
क्या है मामला
सीओ अशोक सिसादिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर वांछित अपराधियों की तलाश में अभियान चल रहा था। इसी क्रम में हापुड़ कोतवाली पुलिस संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो लोग संदिग्ध हालत में आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के साथ साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनपर जनपद मेरठ, बागपत, बुलंदशहर व गाजियाबाद में लूट, गौवध, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि के करीब 03 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
कौन है पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में घायल बदमाश कोतवाली मेरठ निवासी नौशाद व दूसरा बदमाश बुलंदशहर निवासी आलम है।
गैंगस्टर के आरोप में वांछित चल रहा था नौशाद
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश नौशाद कोतवाली बागपत जनपद बागपात से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था।