Khabarwala24 News Hapur : Crime News बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में मामूली कहासुनी को लेकर कुछ आरोपियों ने एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। विवाद होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में परिजन ने किसी तरह युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सक ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार गांव रसूलपुर के प्रताप की गांव के ही धनवीर पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई थी। इससे गुस्साए धनवीर व उसके पक्ष के चार अन्य लोग लाठी-डंडें लेकर मौके पर आ गए। आरोपियों ने प्रताप को लाठी-डंडों से पीटा। गंभीर रूप से घायल होकर प्रताप बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
घायल को कराया अस्पताल में भर्ती
घायल को उपचार के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।