Khabarwala 24 News Hapur: Crime Newsथाना बाबूगढ़ पुलिस ने फर्जी प्रपत्र तैयार कर लोगों को नौकरी के नाम पर विदेश भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 36,000 रुपये , नौ पासपोर्ट, सात ड्राइविंग लाईसेंस, छह मोबाइल फोन व बलेनो कार बरामद की है।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
पुलिस ने बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बाबूगढ़ पुलिस ने फर्जी प्रपत्र तैयार कर लोगों को नौकरी के नाम पर विदेश भेजने वाले गिरोह के चार आरोपियों को ग्राम सरावनी से गिरफ्तार किया है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में गाजियाबाद जनपद के थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम तोड़ी सा विशा निवासी मुजाहिद, मेरठ जनपद के थाना किठौर क्षेत्र के ग्राम खंदरावली निवासी मोहम्मद मजाहिर, दिल्ली निवासी मोहम्मद इबरार अंसारी उर्फ अबरार व मेरठ जनपद के थाना किठौर क्षेत्र के ग्राम असीलपुर निवासी असद है।
यह किया गया बरामद (Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 36000 रुपये, 9 पासपोर्ट, 7 ड्राइविंग लाइसेंस, 6 मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है।