Khabarwala24News Hapur CRIME NEWS:थाना हापुड़ देहात क्षेत्र से पांच दिन पहले एक गांव से नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले नाबालिग को फरीदाबाद क्षेत्र में छोड़कर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार पांच दिन पहले क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने तहरीर दी थी। जिसमें पीड़ित में बताया था कि गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले गया है। दो दिन पहले आरोपी नाबालिग को फरीदाबाद क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गया था। नाबालिग ने काल कर परिजन को इसकी जानकारी दी थी। परिजन के साथ पुलिस टीम को भेजा गया था। जिसके बाद नाबालिग को हापुड़ लाया गया था।
नाबालिग ने बताया था कि आरोपी उसे फरीदाबाद के एक होटल में ले गया था। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मंगलवार को पुलिस ने गांव धनौरा कट के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।