Khabarwala24 News Simbhaoli (Hapur) : Crime News यूपी के जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दस हजार रुपये के आरोपी को बक्सर रेगुलेटर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
गांव रझैड़ा निवासी बीनू यादव ने सिंभावली थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दो फरवरी की दोपहर को वह शादी समारोह पहासु जनपद बुलन्दशहर से अपने गांव रझैड़ा आ रहा था । शादी समारोह में ही गांव के ही कुछ लोगों से आपसी कहासुनी हो गई थी जिस पर आरोपियों ने उसकी गाड़ी रोककर बीरमपुर तिराहे के पास उसकी गाड़ी पर फायर कर दिया। जिस कारण गाड़ी के शीशे टूट गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
बदला लेने के लिए किया था हमला (Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि झगड़े का बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से पीडि़त की कार पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
कौन है पकड़ा गया आरोपी (Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गया आरोपी ग्राम रझैड़ा निवासी सोनू यादव थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।