Crime News Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur) : यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 11 नवंबर को ढाबे पर सब्जी में ग्रेवी न होने पर हुए विवाद के बाद हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कार को बरामद कर लिया है।
क्या था मामला (Crime News)
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 11 नवंबर को एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान सब्जी में ग्रेवी न होने पर ढाबा कर्मियों से हुई कहा सुनी के बाद दो लोगों ने फायरिंग कर दी थी। इस मामले में पीड़ित द्वारा कोतवाली में एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Crime News)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे आरोपी टीचर्स कालोनी हापुड़ निवासी प्रशांत को सिखेड़ा रोड गोशाला के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कार बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।