Khabarawala24NewsHapur : Crime news बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ता सदस्य के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट व अभद्रता के विरोध में बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इतना नहीं अधिवक्ताओं ने बैठक कर बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय का घेराव व धरना-प्रदर्शन की घोषणा की। इसके बाद भी अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिला तो वह तहसील चौराहे पर जाम लगाऐंगे।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि हरियाणा पुलिस ने महिला अधिवक्ता मोनिका सिद्धू के घर जाकर उनके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया है। घटना को लेकर अधिवक्ताओं में भारी रोष था। इसके विरोध में अधिवक्ता बुधवार को भी हड़ताल पर रहे।
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बार की महिला सदस्य अधिवक्ता मोनिका के खिलाफ थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गलत मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने अधिवक्ता मोनिका के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की है। इसलिए थाना हापुड़ देहात पुलिस को आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए।
आरोप लगाया गया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस ने उल्टे अधिवक्ता मोनिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिवक्ता मोनिका के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को समाप्त करे। इसको लेकर अधिवक्ताओं की बुधवार को बार रुम में एक बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी न्याय नहीं मिलता है तो अधिवक्ता तहसील चौराहे पर जाम लगाऐंगे।
इस अवसर पर हरीश शर्मा, रविंद्र निमेष, अंकुर शर्मा, दीपक शर्मा, हर्षित जिंदल, भोपाल शिशौदिया, अजीत चौधरी, देवेंद्र खरे, अनिल आजाद, अंकुर त्यागी, राजू तेवतिया, अमित कुमार उपस्थित थे।

