khaberwala 24 Hapur Crime News : प्रदेश के मुख्यमंत्री अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। उनकी जीरो टालरेंस नीति के तहत प्रदेश से अपराध और माफियाओं के खिलाफ सख्ती करने के निर्देश हैं। जिसको लेकर अपराधियो को सजा दिलाने के लिए संचालित आपरेशन कन्वेंशन के चलते हापुड़ पुलिस एक्शन मोड में है और प्रदेश में हापुड़ जिले की पुलिस को कार्रवाई के मामले में दूसरा स्थान मिला है। जिसके बाद हापुड़ एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।
—–
दो महीने में 117 अपराधियों को हुई जेल
हापुड़ पुलिस ने मुकदमों की समय से पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाई है। यही वजह है कि जुलाई और अगस्त कुल दो माह में 117 अपराधियों को सजा कराकर जिले की पुलिस ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि 130 अपराधियों को सजा दिलाकर गाजियाबाद पहले स्थान पर रहा है। अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल अगर एक माह तक नहीं चलती तो यह आंकड़ा और भी बढ़ जाता।
—–
मानिटरिंग सेल की निगाह रहती है अपराधियों पर
अपराध करने के बाद अक्सर अपराधी जमानत कराकर जेल से बाहर आ जाते हैं। मामलों में प्रभावी पैरवी व गवाही न होने से मुकदमा न्यायालय में काफी समय तक लंबित रहता है। इस दौरान बदमाश कई बार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। अपराधियों को सजा कराने के लिए एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल के निर्देश पर एसपी अभिषेक वर्मा ने जिले में मानिटरिंग सेल स्थापित किया है। उनकी अगुआई में टीम बदमाशों पर निरंतर शिकंजा कस रही है।
——
हत्या, दुष्कर्म, पुलिस मुठभेड़ जैसे गंभीर मामलों में न्यायालय ने सुनाई सजा
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिन अपराधियों को कोर्ट ने सख्त सजा सुनाई है, उसमें हत्या, दुष्कर्म, हत्या का प्रयास, पुलिस मुठभेड़, एनडीपीएस, अवैध हथियार सहित विभिन्न अपराधों से जुड़े मामले शामिल हैं। सभी मुकदमों में पुलिस और अभियोजन ने प्रभावी कार्रवाई की है। साक्ष्य पेश करने के साथ-साथ गवाहों की समय से गवाही कराई गई है। जिसके चलते आरोपियों को उनके कृत्यों की सजा मिल रही है।
—–
ये हैं सजा कराने वाले टाप पांच जिले
जिले का नाम दिलाई सजा
गाजियाबाद 138
हापुड़ 117
कौशांबी 65
बुलंदशहर 62
बागपत 59