sanjeev jeeva murder Khabarwala24News Hapur : लखनऊ कचहरी हुए शूटआउट की घटना को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। घटना के बाद बृहस्पतिवार सुबह हापुड़ न्यायालय में भी पुलिस की चौकसी दिखी। डाॅग स्काउड के साथ पुलिस कचहरी में पहुंची। हर आने-जाने वाले लोगों की पुलिस ने जांच की। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।
क्या है मामला
बुधवार को लखनऊ कचहरी में अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हुई हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर न्यायालय परिसर की चौकसी बढ़ा दी । अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय भी सुरक्षा का इंतजाम देखने न्यायालय परिसर में पहुंचे । कचहरी में संदिग्ध लोगों ने पूछताछ की और उनसे कचहरी में आने का कारण भी पूछा।
जीवा की हत्या के बाद प्रदेश भर में अलर्ट
आपको बता दें कि लखनऊ कचहरी में माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने कोर्ट परिसरों के सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता किए जाने का कड़ा निर्देश भी दिया है।
स्पेशल डीजी ने दिए निर्देश
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा किए जाने के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। कोर्ट में पेशी पर आने वाले आरोपियों की सुरक्षा को लेकर खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया जाए।